मुसहर बच्चों के छात्रावास निर्माण में की मदद
बोजपुर के उदवंतनगर प्रखंड के चौराई गांव में मुसहर जाति के बच्चों के लिए छात्रावास का निर्माण हो रहा है। भाजपा नेता अजय सिंह ने छात्रावास के लिए 1.25 लाख रुपये की सामग्री प्रदान की। इस निर्माण की...

आरा। भोजपुर के उदवंतनगर प्रखंड के चौराई गांव में मुसहर जाति के बच्चों की शिक्षा के लिए बन रहे छात्रावास में बखोरापुर निवासी भाजपा नेता सह उद्योगपति अजय सिंह ने मदद की है। उन्होंने अपनी तरफ से छात्रावास के निर्माण के लिए सरिया, सीमेंट समेत अन्य सामग्री देने का निर्णय लिया। साथ ही सवा लाख रुपये की सरिया, सीमेंट व अन्य निर्माण सामग्री भेज दी है। मालूम हो कि इस छात्रावास के निर्माण की जिम्मेदारी नई आशा नामक संस्था के प्रमुख सह पद्मश्री के लिए चयनित भीम सिंह भवेश ने उठाई है। अजय कुमार सिंह ने बताया कि मुसहर समाज के बच्चों के लिए काम कर बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।