वीकेएसयू में मूल डिग्री के लिए भटक रहे छात्र
-संबद्धता रद्द वाले कॉलेजों के विद्यार्थियों को नहीं मिल रही डिग्री जसज जजसज जजसज जसज जजसज...
आरा। निज प्रतिनिधि
वीर कुंवर सिंह विवि के संबद्धता रद्द वाले कॉलेजों के विद्यार्थियों की परेशानी बढ़ गयी है। ऐसे कॉलेजों से वर्षों पूर्व पास विद्यार्थियों को विवि प्रशासन मूल डिग्री नहीं दे रहा है। विद्यार्थी कॉलेज से लेकर विवि तक का चक्कर लगा कर थक गये हैं। अहम बात यह है कि इसमें कुछ ऐसे विद्यार्थी अधिक परेशान हैं, जिन्हें नौकरी के लिए मूल डिग्री देना जरूरी है। इन्हें भी मूल डिग्री नहीं मिल रही है। मंगलवार को बड़ी संख्या में ऐसे विद्यार्थी विवि पहुंचे और कुलपति से मिलकर डिग्री देने की गुहार लगायी। हालांकि उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। मालूम हो कि जिन कॉलेजों की संबद्धता को शिक्षा विभाग ने विगत साल में समाप्त कर दिया है, उस कॉलेज से पास होने वाले विद्यार्थियों को मूल डिग्री विवि प्रशासन जारी नहीं कर रहा है। परीक्षा विभाग को ऐसे विद्यार्थियों को डिग्री देने से मनाही कर दी गयी है, जिस कारण 20 हजार से अधिक छात्र परेशान हैं।
बैंक में नौकरी के लिए डिग्री की मांग
महाराजा कॉलेज के कॉमर्स का संबंधन समाप्त है। इस कारण इस कॉलेज के उक्त विषय के विद्यार्थियों को डिग्री नहीं मिल रही। मंगलवार को डिग्री की मांग के लिए विवि पहुंची छात्रा प्रिया कुमारी ने बताया कि दिल्ली में उसकी नौकरी लग गयी है। अब मूल डिग्री की आवश्यकता है। बावजूद विवि प्रशासन देने से मना कर रहा है। बताया कि मान्यता नहीं रहने के पीछे आखिर उनका क्या दोष है? इधर, मूल डिग्री लेने वालों की भीड़ अधिक बढ़ने का कारण एस टेट रिजल्ट भी है। एस टेट का रिजल्ट आने के बाद विद्यार्थी अपना सभी कागजात दुरुस्त करने में लगे हैं, लेकिन संबंधित कॉलेजों से पास विद्यार्थियों को निराशा हाथ लग रही है।
छात्र राजद ने वीसी से की मुलाकात
छात्र राजद के विवि इकाई अध्यक्ष रजनीश यादव ने इस मसले पर कुलपति प्रो देवी प्रसाद तिवारी से मुलाकात कर ऐसे विद्यार्थियों को डिग्री देने की मांग की। इस पर वीसी ने डिग्री देने से मना कर दिया। बताया जाता है कि शिक्षा विभाग ने ही डिग्री देने से मना किया है। इधर, बिना किसी आदेश के विवि डिग्री देने से हिचक रहा है। छात्र राजद नेता ने कहा कि वे विद्यार्थियों के हित में हाईकोर्ट की शरण लेंगे। उन्होंने कहा कि स्नातक, सत्र 2012-15 व सत्र 2013-16 के डिग्री वाले छात्रों का प्रमाण पत्र व अंक पत्र निर्गत नहीं किया जा रहा है। इस कारण विद्यार्थियों का कॅरियर दांव पर लग गया है। इससे छात्रों में आक्रोश है। विवि के अधिकारियों की उदासीनता के कारण छात्र हतोत्साहित हैं। उन्होंने कॉलेज का संबंधन फिर से बहाल करने की मांग की।
.......................................................
टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में डीएलएड की क्लास शुरू
आरा। वीर कुंवर सिंह विवि से संबद्धता प्राप्त धरीक्षण सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज कुल्हड़िया में डीएलएएड सत्र 2020-22 का अध्यापन कार्य शुरू हुआ। मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को कॉलेज की शैक्षणिक उपलब्धियों से अवगत कराया गया। साथ ही अनुशासन के साथ शिक्षा ग्रहण करने की अपील की गयी। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कॉलेज के सचिव सिद्धनाथ सिंह ने कहा कि डीएलएड की पढ़ाई सबसे पहले उक्त संस्थान में शुरू की जा रही है। विद्यार्थियों से उन्होंने महाविद्यालय में प्रतिदिन उपस्थित होकर शिक्षकों द्वारा दिए गये व्याख्यान का अनुसरण करने की बात कही। मालूम हो कि कोरोना संक्रमण के दौरान कॉलेज को नामांकन की जिम्मेवारी दी गई थी। प्रबंधक लाल बहादुर सिंह ने बताया कि धरीक्षण सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में बीएड में नामांकन का कार्य नियमानुसार समाप्त हो गया है। बच्चों की पढ़ाई प्रारंभ की गई है। बताया कि डीएलएड सत्र 2016-2018 की परीक्षा छह अप्रैल से प्रारंभ होगी। संबधित विद्यार्थी महाविद्यालय आकर अपना अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। निप्र
.................................
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।