Hindi NewsBihar NewsAra NewsStudents Showcase Stunning Performances for Chhath Festival at RNB School Piro
छठ की झांकियों से छात्राओं ने मन मोहा
फोटो कैप्सन 1 : पीरो के आरएनबी स्कूल में छठ महापर्व पर प्रस्तुत की गयी मनोरम झांकी। कच िका स जच क
Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 6 Nov 2024 07:50 PM
पीरो। आस्था के महापर्व छठ पर पीरो के आरएनबी स्कूल की छात्राओं ने मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की। प्रबंध निदेशक रामाशंकर राय की देखरेख में प्रस्तुत झांकियों की उपस्थित परिजनों ने खूब सराहना की। नौवीं क्लास की छात्रा भारती कुमारी, राजनंदनी, आठवीं क्लास की छात्रा नम्रता गुप्ता, आरती कुमारी, प्रीति कुमारी, शुभम कुमारी और सातवीं क्लास की छात्रा गायत्री कुमारी ने अपने अभिनय से लोक आस्था के महापर्व को अद्वितीय बना दिया। घर से घाट तक दउरा ले जाने, रास्ते में छठी मइया का गीत गाने और घाट पर अर्घ्य देने की कला की प्रस्तुति की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।