मैट्रिक की पूरक परीक्षा दे रही छात्रा की तबीयत बिगड़ी
आरा के राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में सोमवार को एक छात्रा की तबीयत परीक्षा के दौरान अचानक बिगड़ गई। 16 वर्षीय मैविश खातून को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। छात्रा ने बताया कि वह परीक्षा देने आई थी,...

आरा। शहर के केजी रोड स्थित राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में सोमवार को मैट्रिक की पूरक परीक्षा दे रही एक छात्रा की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया। उक्त छात्रा संदेश थाना क्षेत्र के सिरकी चक गांव निवासी तनवीर आलम की 16 वर्षीया पुत्री मैविश खातून है। छात्रा ने बताया कि सोमवार को राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में वह परीक्षा देने के लिए आई थी। परीक्षा हॉल में उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। सूचना मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे।
मिल्की अनाइठ का वारंटी गिरफ्तार आरा। नवादा थाने की पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। वह थाना क्षेत्र के मिल्की अनाइठ मोहल्ला निवासी मो. आफताब है। पुलिस के अनुसार उसके खिलाफ न्यायालय की ओर से वारंट जारी किया गया था। इस आलोक में पुलिस ने रविवार को उसे गिरफ्तार किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।