सम्मान समारोह में विद्यार्थी सम्मानित
शाहपुर नगर पंचायत के मैथमेटिक्स कोचिंग संस्थान में रविवार को छात्र सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर कुमार रजनीकांत ने छात्रों को पुरस्कार दिए। समारोह में कई गणमान्य लोग उपस्थित थे,...
शाहपुर। नगर पंचायत शाहपुर स्थित मैथमेटिक्स कोचिंग संस्थान में रविवार को छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि शाहपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कुमार रजनीकांत, संचालक निर्देशक हरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ पिन्टू भैया, एसआई महिला श्वेता कुमारी ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि कुमार रजनीकांत ने छात्र-छात्राओं को अव्वल होने पर शॉल, बुके सहित विभिन्न तरह के उपहार देकर सम्मानित किया। निदेशक हरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ पिंटू भैया, पूर्व उप मुख्य पार्षद गुप्तेश्वर साह, समाजसेवी काशीनाथ यादव, भाजपा नेता बंटी पांडेय, शिक्षाविद् श्रीकांत यादव, कन्हैया ओझा सहित कई गणमान्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।