सिलेबस से रचनात्मक लेखन और रंगमंच हटाये जाने पर नाराजगी
-स्नातक चार वर्षीय पाठ्यक्रम में पढ़ाई के बाद विषय चयन में कोर्स को किया गायबज ज जसज ज ज ज
-स्नातक चार वर्षीय पाठ्यक्रम में पढ़ाई के बाद विषय चयन में कोर्स को किया गायब -वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने परीक्षा लेने का दिया आश्वासन आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में स्नातक चार वर्षीय पाठ्यक्रम में पढ़ाई के बाद विषय चयन में विषय गायब किये जाने पर कई कॉलेजों के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने नाराजगी जताई है। दरअसल स्नातक सेमेस्टर टू का रिजल्ट आने के बाद सेमेस्टर थर्ड सत्र 2023-27 में ऑनलाइन एडमिशन लिया जा रहा है। साथ ही कुछ जगह एडमिशन लिया जा चुका है। वहीं, इसके तहत विद्यार्थियों को मेजर, माइनर, एमडीसी, एईसी और एसईसी में सिलेबस के अनुसार विषय चयन करना है। इधर, एईसी कोर्स में पोर्टल और सिलेबस से रचनात्मक लेखन और रंगमंच का पेपर हटा दिये जाने पर विद्यार्थी इसका चयन नहीं कर रहे हैं। पोर्टल पर पढ़ाई वाले विषय का नाम नहीं रहने से वे हैरत में है, उन्हें अब समझ में नहीं आ रहा है कि कौन सा विषय चयन करें, क्योंकि जिस विषय की पढ़ाई किए हैं, उसका पोर्टल पर नाम ही है। ऐसे विद्यार्थी अब तक विषय का चयन नहीं कर सके हैं। विद्यार्थियों ने विवि से विषय को पोर्टल पर अपडेट करने की मांग की है। पोर्टल पर हैं सिर्फ चार विषय पोर्टल पर एसईसी कोर्स में पर्सनल फाइनेंशियल प्लानिंग, विजुअल कम्युनिकेशन एंड फोटोग्राफी, स्टेटिस्टिकल सॉफ्टवेयर पैकेज और कम्युनिकेशन इन प्रोफेशनल लाइफ का विकल्प ही दिखा रहा है, जबकि कई कॉलेजों में रचनात्मक लेखन और रंगमंच पेपर की पढ़ाई कराई गई है। रोहतास और बक्सर के कुछ कॉलेजों के शिक्षकों ने बताया कि जुलाई में सेमेस्टर थर्ड का सिलेबस और विषय की सूची जारी की गयी थी। इस आधार उनकी ओर से एसईसी में रचनात्मक लेखन और रंगमंच की क्लास ली गई। अब परीक्षा से ठीक पहले विषय ही हटा दिया गया। फिर इतने समय से क्लास लेने का क्या अर्थ हुआ? जुलाई में जिस विषय की पढ़ाई हो रही थी एसईसी में, छात्र उसी विषय की परीक्षा देगा या अन्य विषय की, इस पर कुछ स्पष्ट नहीं किया जा रहा है। आखिर जिस विषय को छात्र ने पढ़ा नहीं वह परीक्षा कैसे देगा? वहीं कुछ विद्यार्थियों ने भी विवि ने रचनात्मक लेखन और रंगमंच पेपर को पोर्टल पर अपलोड करने की मांग है, ताकि उसका चयन कर सकें। साथ ही अगले माह होने वाली सेमेस्टर थर्ड परीक्षा में शामिल हो सकें। पांच हजार से अधिक हैं विद्यार्थी जानकारों की मानें तो वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई रोहतास महिला कॉलेज डालमियानगर, एसवीपी कॉलेज भभुआ, एमवी कॉलेज बक्सर सहित कई संबद्ध महाविद्यालयों में रचनात्मक लेखन और रंगमंच विषय की पढ़ाई कराई गई है। इस विषय को पढ़ने वाले पांच हजार से अधिक विद्यार्थी हैं। हालांकि इस मामले पर विवि ने छात्र हित में सकारात्मक कदम उठाए जाने की बात कही है। मालूम हो कि दिसंबर माह में सेमेस्टर थर्ड की परीक्षा होनी है। छठ पूजा की छुट्टी के बाद परीक्षा फॉर्म भराया जायेगा। क्या कहते हैं अधिकारी जुलाई में जिस विषय की पढ़ाई हो रही थी, एसईसी में छात्र उसी विषय की परीक्षा देंगे। छठ पूजा की छुट्टी के बाद विश्वविद्यालय खुलने पर पोर्टल पर इन विषयों को अपडेट कराया जाएगा, ताकि विद्यार्थी चयन कर सकें। परीक्षा फॉर्म भरने के विकल्प में भी यह विषय रहेगा। प्रो अनवारूल हक अंसारी, परीक्षा नियंत्रक, वीकेएसयू ------------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।