परी को ओलंपियाड में मिली सफलता
फोटो 2 : ओलंपियाड में टॉपर परी सिंह क्रीड स्कूल के प्रधानाचार्य व एमडी के साथ।ज ज ज ज ज
आरा, एसं। शहर के जीरोमाइल स्थित क्रीड इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा चार की छात्रा परी सिंह ने ओलंपियाड परीक्षा में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है। विश्व स्तर पर परी को 23वां, क्षेत्रीय स्तर पर 18वां और जोनल स्तर पर 8वां रैंक हासिल हुआ है। ओलंपियाड परीक्षा के दूसरे स्तर के लिए भी परी ने योग्यता प्राप्त की है। एसओएफ फाउंडेशन की ओर से परी को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है। स्कूल के प्रधानाचार्य जयंत सिंह और एमडी राहुल देव ने परी सिंह की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया और कहा परी सिंह की सफलता हमारे स्कूल की शैक्षिक गुणवत्ता को दर्शाती है। स्कूल प्रबंधन ने भी परी को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया है। परी के माता-पिता ने भी अपनी बेटी की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया और कहा कि हमें विश्वास है कि वह अपने लक्ष्यों को प्राप्त करेगी। ------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।