Hindi NewsBihar NewsAra NewsStudent Eleven Cricket Club Triumphs Over Cricket Academy Bhojpur in Senior Division Match

क्रिकेट : स्टूडेंट इलेवन ग्रीन व राइजिंग स्टार विजेता

आरा, एक संवाददाता। जिला क्रिकेट संघ की ओर से खेली जा रही जततत त महाराजा कॉलेज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 17 Jan 2025 06:35 PM
share Share
Follow Us on

आरा, एक संवाददाता। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ की ओर से खेली जा रही क्रिकेट लीग के सीनियर डिवीजन में शुक्रवार को स्टूडेंट इलेवेन क्रिकेट क्लब ग्रीन बनाम क्रिकेट अकादमी भोजपुर ग्रीन के बीच मैच महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर खेला गया। मुकाबले को स्टूडेंट इलेवेन की टीम ने जीता। टॉस हार पहले बल्लेबाजी करती स्टूडेंट इलेवेन ग्रीन की टीम ने 30 ओवरों में 183 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रिकेट अकादमी भोजपुर ग्रीन की पूरी टीम 30 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर महज 128 रन ही बना सकी। मुकाबले को स्टूडेंट 11 ग्रीन ने 55 रनों से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच विनीत को दिया गया। वहीं जूनियर डिवीजन में वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में न्यू करमन टोला क्रिकेट क्लब बनाम राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब के बीच मैच हुआ। इस मुकाबले को राइजिंग स्टार की टीम ने 115 रनो से जीता। टॉस जीतकर राइजिंग स्टार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यू करमन टोला की पूरी टीम 27 ओवरों में महज 99 रन बनाकर आउट हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें