Hindi Newsबिहार न्यूज़आराSpeculation about the recognition of the education department of Kunwar Singh University

कुंवर सिंह विवि के शिक्षा विभाग की मान्यता को ले अटकलें

की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी) 2020 आगामी 22 सितंबर को होनी है। इसकी तैयारी नोडल यूनिवर्सिटी ललित नारायण मिथिला विवि...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 18 Sep 2020 11:40 AM
share Share

बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी) 2020 आगामी 22 सितंबर को होनी है। इसकी तैयारी नोडल यूनिवर्सिटी ललित नारायण मिथिला विवि दरभंगा ने शुरू कर दी है। इधर, वीर कुंवर सिंह विवि के बीएड कॉलेजों की लिस्ट में वीर कुंवर सिंह विवि के शिक्षा विभाग (बीएड) का नाम नहीं होने पर कई तरह की चर्चा हो रही है। कुछ लोगों का कहना है कि एक बार फिर एनसीटीई ने मापदंड पूरा नहीं होने पर मान्यता समाप्त कर दी है। क्योंकि, पूर्व में भी मापदंड पर सवाल उठ चुका है। इस कारण एक सत्र में दाखिला भी नहीं हुआ था। किसी तरह मान्यता बचाने में पिछले सत्र में सफलता मिली, जिसके बाद दाखिला भी हुआ। एक बार फिर इस तरह की बातें निकलकर सामने आ रही हैं। कई विद्यार्थियों ने भी इसकी शिकायत अधिकारियों से की है। वहीं अजय कुमार तिवारी ने कहा कि मानक पर खरा नहीं उतरने की वजह से एनसीटीई ने शिक्षा विभाग की मान्यता को रद्द कर दिया है। मालूम हो कि पोर्टल पर वीकेएसयू के शिक्षा विभाग में सीटों की संख्या का उल्लेख नहीं किया गया है। सीटों की संख्या वाले कॉलम में विद ड्रॉ दिखाया जा रहा है। इस मामले पर वीर कुंवर सिंह विवि के नोडल पदाधिकारी सह शिक्षा विभाग के प्राचार्य डॉ शैलेंद्र ओझा ने बताया कि शिक्षा विभाग की मान्यता रद्द नहीं हुई है। त्रुटिवश पोर्टल पर सीटों की संख्या वाले कॉलम में विद-ड्रॉ बताया जा रहा है। 27 सितंबर को इसमें सुधार कर दिया जायेगा। बुधवार को इसे लेकर ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगा से बात की गई है। मालूम हो कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा 22 सितंबर को जिले के कुल नौ केंद्र पर होगी। परीक्षा में लगभग 7 हजार 541 परीक्षार्थी शामिल होंगे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें