Hindi Newsबिहार न्यूज़आराSpeculation about reduced voting in last three constituencies

तीन विस क्षेत्रों में पिछले चुनाव से कम वोटिंग को ले अटकलें

भोजपुर के तीन विधानसभा क्षेत्रों में इस बार कम वोटिंग से कई तरह की अटकलें लग रही हैं। कम वोटिंग की वजह से किसे नुकसान होगा और किसको फायदा, इसे लेकर प्रत्याशी और उनके समर्थक...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSat, 31 Oct 2020 11:10 AM
share Share

भोजपुर के तीन विधानसभा क्षेत्रों में इस बार कम वोटिंग से कई तरह की अटकलें लग रही हैं। कम वोटिंग की वजह से किसे नुकसान होगा और किसको फायदा, इसे लेकर प्रत्याशी और उनके समर्थक गुणा-गणित में लगे हैं। संदेश और आरा विधानसभा क्षेत्रों में पिछले बार की तुलना में कुछ ज्यादा ही कम वोटिंग हुई है। शाहपुर में भी पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में वोटिंग कम हुई है, लेकिन उसका अंतर मामूली है। संदेश में जहां 3.44 फीसदी कम मतदान हुआ है, वहीं आरा विधानसभा क्षेत्र में 3.74 प्रतिशत कम मतदान हुआ है। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में पिछले चुनाव की तुलना में 0.59 फीसदी मतदान हुआ है। आरा विधानसभा क्षेत्र में 3.74 प्रतिशत कम मतदान से अनुमान लगाया जा रहा है कि शहरी क्षेत्र के कम वोटर मतदान केन्द्रों तक पहुंचे। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग में कमी का खामियाजा सीटिंग को या वेटिंग प्रत्याशी को भुगतना पड़ेगा, यह तो आने वाला वक्त बतायेगा, लेकिन लोग अपने-अपने अनुसार चर्चा कर रहे हैं।

पिछले चुनाव में टॉप पर था संदेश, इस बार तीसरे नंबर पर

पिछले विधानसभा चुनाव में संदेश वोटिंग के मामले में टॉप पर था। इस बार के चुनाव में संदेश में वोटिंग में गिरावट हुई और तीसरे नंबर पर रहा। पिछले चुनाव में संदेश विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 56.17 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार 3.44 फीसदी की कमी के साथ 52.73 प्रतिशत मतदान हुआ है।

विधानसभावार मतदान का प्रतिशत

विस क्षेत्र 2015 2020 अंतर

संदेश 56.17 52.73 -3.44

बड़हरा 51.28 52.45 +1.17

आरा 51.41 47.67 -3.74

अगिआंव 52.05 52.08 +0.03

तरारी 53.28 55.35 +2.07

जगदीशपुर 50.81 54.16 +3.35

शाहपुर 49.59 49.00 -0.59

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें