Hindi Newsबिहार न्यूज़आराSpecial Camps for Ayushman Cards for Seniors in Ara District

आयुष्मान कार्ड बनाने को लगेगा विशेष शिविर

आरा, एक संवाददाता।ज ज जजस त त जयजज ज जयजज ज जजसज ज ज जजस ज ज ज ज जसज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराThu, 21 Nov 2024 08:02 PM
share Share

आरा, एक संवाददाता। जिले में 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जायेगा। कलेक्ट्रेट के अलावा अनुमंडल कार्यालयों, शहरी निकाय कार्यालयों, प्रखंड कार्यालयों और मॉर्निंग वॉक स्थल समेत पार्कों के पास सुबह के साढ़े छह बजे से नौ बजे तक कैंप लगाया जाएगा। शारीरिक रूप से अक्षम लाभुकों के लिए सरकार की ओर से विशेष अभियान चलाकर उनके आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्णय लिया गया है। डीएम ने सभी बीडीओ को विशेष कैंप लगाकर 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी पेंशनधारियों के आयुष्मान कार्ड बनवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा को निर्देश दिया है कि 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी पेंशनधारियों की सूची सभी बीडीओ को उपलब्ध कराई जाए। समीक्षा के दौरान सिविल सर्जन ने बताया कि जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल अस्पताल और सदर अस्पताल में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है। डीएम ने डीईओ को निर्देश दिया कि शिक्षा विभाग के तहत कार्यरत शिक्षकों के परिवार में 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड भी बनाये जायेंगे। इसके अतिरिक्त डीएम ने जिला प्रबंधक वसुधा केंद्र को निर्देश दिया कि सभी शिविरों में सभी वीएलई की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। बैठक में डीडीसी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी (आरा सदर), डीसीएलआर (सदर), सिविल सर्जन, डीपीएम (हेल्थ), जिला कार्यक्रम समन्वयक (आयुष्मान भारत), जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी बीडीओ और सभी बीडब्लूओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें