Hindi Newsबिहार न्यूज़आराSolid and Liquid Waste Management Nadap Tank Construction Initiated on World Toilet Day in Bhojpur

भोजपुर के हर प्रखंड में स्वच्छता पार्क का होगा निर्माण

-ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन की संरचना नाडेप टैंक का निर्माण होगाज ज जज ज जयजजज ज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराTue, 19 Nov 2024 07:45 PM
share Share

-ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन की संरचना नाडेप टैंक का निर्माण होगा -विश्व शौचालय दिवस पर जिला मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन -डीएम ने कार्यक्रम की सराहना की, इसे गांव-गांव तक पहुंचाने पर जोर आरा, हमारे संवाददाता। भोजपुर जिले के प्रत्येक प्रखंड में स्वच्छता पार्क का निर्माण किया जाएगा। इसमें ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन की संरचना नाडेप टैंक का निर्माण होगा। यह लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनेगा। डीएम ने इसके लिए आदेश दिया। जिला मुख्यालय में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, ग्रामीण के कार्यालय में विश्व शौचालय दिवस पर जिला मुख्यालय में सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान डीएम तनय सुल्तानिया ने कार्यक्रम की सराहना की और इसे गांव-गांव तक पहुंचाने पर जोर दिया। जिला जल एवं स्वच्छता समिति के प्रांगण में स्वच्छता पार्क का उद्घाटन किया गया। स्वच्छता पार्क में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत बनने वाले संरचना नाडेप टैंक का निर्माण किया गया है, जिसमें गीले कचरे से जैविक खाद के निर्माण की प्रक्रिया होती है। इसे वेस्ट टू आर्ट के अंतर्गत गांव एवं शहरों में उत्पन्न अपशिष्ट कचरों से उपयोगी वस्तुएं एवं अन्य कलाकृतियों का निर्माण कर सजाया गया है। इस पार्क के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने वालों में आर्टिकल्चर गोढ़ना रोड आरा, जन विकास क्रांति जगदीशपुर, होम अलाइव डेकर प्रमुख हैं। इस अवसर पर जिला जल एवं स्वच्छता समिति कार्यालय में स्वच्छता पार्क का शुभारंभ डीएम की ओर से किया गया। संचालन जिला गंगा समिति के जिला परियोजना अधिकारी अमित कुमार सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक ने किया। जिले भर में कार्यक्रम का आयोजन इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की ओर से पूरे देश में विश्व शौचालय दिवस का आयोजन किया गया। साथ ही राज्य के सभी जिलों, प्रखंड एवं गांवों में भी स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वारा विश्व शौचालय दिवस का आयोजन किया गया है। जिले में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की ओर से इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में ये अधिकारी रहे मौजूद इस मौके पर कार्यक्रम में डीएम के अलावा डीडीसी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक, जिला समन्वयक, जिला परियोजना पदाधिकारी जिला गंगा समिति, जिला जल एवं स्वच्छता समिति के जिला समन्वयक, जिला सलाहकार, सभी प्रखंडों के प्रखंड समन्वयक मौजूद रहे। -----------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें