Hindi Newsबिहार न्यूज़आराSixth Convocation Ceremony at Veer Kunwar Singh University Application Deadline by December 2

वीकेएसयू : दीक्षांत समारोह के लिए बैठकों का दौर जारी, मांगे गये आवेदन

-दो दिसंबर तक चालान के साथ विद्यार्थी आवेदन करेंगे जमाज ज जयजज ज जजयजज ज ज ज ज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 22 Nov 2024 07:12 PM
share Share

-दो दिसंबर तक चालान के साथ विद्यार्थी आवेदन करेंगे जमा -राजभवन को किया गया पत्राचार, सहमति का इंतजार आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारी तेज कर दी गयी है। आगामी 10 से 12 दिसंबर दीक्षांत समारोह की संभावित तिथि है। विवि की ओर से राजभवन स्वीकृति के लिए पत्राचार किया गया है। इन तीनों तारीख में किसी एक पर राजभवन की सहमति मिलनी है। पूर्व में विवि की ओर से दो दिसंबर की तिथि तय कर पत्राचार किया गया था। इधर, विश्वविद्यालय स्थापना के 33 साल के इतिहास में छठी बार हो रहे दीक्षांत समारोह को यादगार बनाने के लिए बैठकों का दौर जारी हो गया है। विवि ने शुक्रवार को पीएचडी उपाधि धारक विद्यार्थियों से 1500 रुपये के चालान के साथ दो दिसंबर तक आवेदन जमा करने को कहा है। वहीं पूर्व में जिन छात्र-छात्राओं ने शुल्क जमा किया है, उन्हें दोबारा शुल्क जमा करने की आवश्यकता है। बता दें कि वर्ष 2020 में में दीक्षांत समारोह की सुगबुगाहट तेज हुई थी, उस वक्त आवेदन लिया गया था। ऐसे विद्यार्थियों को दोबारा शुल्क जमा नहीं करना है। बता दें कि दीक्षांत समारोह को ले कमेटी गठित की गयी है। परीक्षा नियंत्रक डॉ अनवारुल हक़ अंसारी को कमेटी का संयोजक बनाया गया है। सदस्यों में पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ अनवर इमाम और पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ पी के सिन्हा है। दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर शामिल होंगे। इधर, दीक्षांत में गोल्ड मेडल से सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों की लिस्ट तैयार की जा रही है। दीक्षांत में पीजी के सत्र 2016 से सत्र 2023 के टॉपर को गोल्ड मेडल मिलेगा। मालूम हो कि दीक्षांत को ले विवि ने कवायद तेज कर दी है। विवि को अब सिर्फ राजभवन की स्वीकृति का इंतजार है। टॉपर विद्यार्थियों की लिस्ट सत्र वार तैयार करने को ले भी कमेटी बनी है। इस बार पूराने परिसर में ही आयोजन होगा। साफ-सफाई और रंगरोगन का कार्य भी शुरू है। इन सत्रों के टॉपर होंगे शामिल दीक्षांत समारोह में पीजी सत्र 2016-18, 2017-19, 2018 -20,2019-21, 2020-22, 2021-23 के टॉपर छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिया जायेगा। वहीं, पीएचडी डिग्री वाले विद्यार्थी जो एक जनवरी 2019 से अक्टूबर 2024 तक पीएचडी किये है उन्हें डिग्री मिलनी है। इस बार पीजी के छह सत्रों के टॉपर को गोल्ड मेडल मिलेगा। वहीं एमबीए और एमसीए,एमएड के टॉपर भी सम्मानित होंगे। मालूम हो कि विवि में अंतिम बार वर्ष 2019 में पांचवां दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ था। उसके बाद इस वर्ष आयोजन हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें