Hindi NewsBihar NewsAra NewsSixth Convocation Ceremony at Veer Kunwar Singh University 111 Students to Receive Gold Medals Majority Female

वीकेएसयू में आज दीक्षांत समारोह, राज्यपाल के हाथों पीजी टॉपरों को मिलेगा गोल्ड मेडल

-विवि में छठे दीक्षांत समारोह की तैयारी पूरी, पीएचडी करने वालों को मिलेगी उपाधि ज ज जएज ज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराTue, 10 Dec 2024 06:31 PM
share Share
Follow Us on
वीकेएसयू में आज दीक्षांत समारोह, राज्यपाल के हाथों पीजी टॉपरों को मिलेगा गोल्ड मेडल

-विवि में छठे दीक्षांत समारोह की तैयारी पूरी, पीएचडी करने वालों को मिलेगी उपाधि -111 विद्यार्थी गोल्ड मेडल से सम्मानित किये जायेंगे, जिनमें बेटियों की संख्या होगी 69 आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में बुधवार को छठा दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया है। इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है। विवि के कतीरा कैंपस स्थित परिसर में बने भव्य पंडाल में समारोह आयोजित होगा। मंगलवार की दोपहर तक तैयारियों को अंतिम रूप देने में विवि प्रशासन जुटा रहा। समारोह में कुलाधिपति सह राज्यपाल के आगमन को ले हर तरह की मुकम्मल व्यवस्था की गयी है। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी आयोजन स्थल से लेकर हैलीपैड तक का मुआयना किया। साथ ही कई तरह के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी भी अपनी टीम के साथ सुबह से लेकर रात तक आयोजन स्थल पर व्यवस्था का जायजा लेते रहे। आयोजन की सफलता को ले गठित कमेटियों के संयोजकों से कार्यों का फीडबैक भी लिया। साथ ही कुछ कमियां मिलने पर उसमें सुधार करने की बात कही। वहीं जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारियो ने भी कैंपस में चल रही तैयारियों का जायजा लिया। समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति सह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर करेंगे। मंच पर आगे में राज्यपाल सह कुलाधिपति के अलावा कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी, राज्यपाल के प्रधान सचिव, कुलसचिव और पीछे में राज्यपाल के विशेष पदाधिकारी और राज्यपाल के परिसहाय रहेंगे। इन सत्रों के टॉपर होंगे सम्मानित दीक्षांत समारोह में कुल 145 टॉपरों को गोल्ड मेडल मिलना है। हालांकि 111 टॉपरों की ओर से ही आवेदन जमा किये गये हैं। फाइनल लिस्ट में चयनित और आवेदन जमा कर ड्रेस ले चुके विद्यार्थियों को ही गोल्ड मेडल मिलेगा। पीजी और एमबीए में सत्र 2016-18, 2017-19, 2018 -20,2019-21, 2020-22, 2021-23 के टॉपर छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल मिलेगा। वहीं एमसीए के सत्र 2015- 18,2016-19, 2017-20, 2018 -21,2019-22, 2020-23, एमएड में सत्र 2017-19, 2018-20, 2019-21, और 2020-22 के टॉपरों को गोल्ड मेडल मिलेगा। पीएचडी डिग्री वाले विद्यार्थी जो एक जनवरी 2019 से 31 अक्टूबर 2024 तक पीएचडी किये हैं, उन्हें डिग्री मिलनी है। बता दें कि उपाधि के लिए 246 ने आवेदन किया है। सबसे अधिक बेटियों को मिलेगा गोल्ड वीर कुंवर सिंह विवि के छठे दीक्षांत समारोह में सबसे अधिक बेटियां सम्मानित होंगी। इनकी संख्या 69 है, जबकि लड़कों की संख्या 42 है। मालूम हो कि पीजी सत्र 2016-18 में 9, 2017-19 में 11, 2018 -20 में 7, 2019-21 में 8, 2020-22में 12 और सत्र 2021-23 में 14 बेटियों को गोल्ड मेडल मिलेगा। जबकि एमसीए के विभिन्न सत्रों में चार और एमएड में दो और एमबीए में दो बेटियों को गोल्ड मेडल मिलेगा। दीक्षांत समारोह को ले किया गया रिहर्सल विश्वविद्यालय का छठा दीक्षांत समारोह आज होगा। इसकी अध्यक्षता राज्यपाल करेंगे। दीक्षांत समारोह से एक दिन पहले विश्वविद्यालय ने पंडाल में दीक्षांत समारोह का अभ्यास किया। इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाएं देखी। बता दें कि दीक्षांत समारोह सुबह 11 बजे से शुरू होगा। मंगलवार को कुलपति और कुलसचिव की मौजूदगी में दीक्षांत समारोह का अभ्यास किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा -11 : 00 बजे कुलाधिपति (राज्यपाल) आरा पहुंचेंगे -11: 02 बजे कुलाधिपति सह राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा -11 : 07 बजे कार्यक्रम स्थल के लिए प्रस्थान -11 : 20 बजे राज्यपाल सह कुलाधिपति एकेडमिक मार्च में शामिल होंगे -11 : 25 बजे राष्ट्रगान -11 : 27 बजे कुलसचिव राज्यपाल सह कुलाधिपति को दीक्षांत समारोह शुरू करने का आग्रह करेंगे -11 : 32 बजे दीप प्रज्ज्वलन -11 : 37 बजे कुलगीत की प्रस्तुति की जाएगी -11 : 42 बजे राज्यपाल सह कुलाधिपति को सम्मानित किया जाएगा -11 : 52 बजे कुलपति की ओर से स्वागत भाषण किया जाएगा -11 : 57 में कुलपति की ओर से दीक्षा वाक्य प्रस्तुत किया जाएगा -12: 02 बजे कुलाधिपति द्वारा पदक दिए जाएंगे -01: 10 बजे राज्यपाल सह कुलाधिपति का अध्यक्षीय संबोधन -01 : 30 बजे राष्ट्रगान -01 : 32 बजे लंच ब्रेक -02 : 10 बजे राज्यपाल सह कुलाधिपति का प्रस्थान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें