पांच बजे तक सभी दुकानों के गिर गये शटर, पुलिस को भांजनी पड़ी लाठी
आदेश को ले कई दुकानदार दिखे कम गंभीर, पुलिस के डर से किया बंद जसज ज जसज जजसजज जजसज ज ज...
आरा। हमारे प्रतिनिधि
गुरुवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे हैं। शहर के मुख्य बाजार गोपाली चौक पर अब भी दुकानें सजी हैं। ठेला वाले फल बेच रहे हैं। वहीं जगजीवन मार्केट में भी दुकानें खुली हुई हैं। धीरे-धीरे कुछ दुकानदार अपने सामानों को समेट रहे हैं। इसी बीच मौके पर पुलिस पहुंची और लाठी के बल पर ठेला वालों को खदेड़ा और खुली दुकानों का शटर डाउन कराया। साथ ही अगले दिन से निर्धारित समय पर दुकानों को बंद कर देने की सख्त हिदायत दी। इस दौरान यह भी देखने को मिला कि कई लोगों के चेहरे से मॉस्क गायब थे। वहीं पकड़ी चौक पर दुकानों का शटर लगभग सवा चार बजे तक बंद हो गया था।
रिपोर्टर-2, स्थान-बाजार समिति-जीरो माइल
4.35 बजे
बाजार समिति इलाके में पुलिस गाड़ी का सायरन सुन समेटे सामान
फोटो 4
उदवंतनगर। एक संवाददाता
आरा शहर की बाजार समिति स्थित सब्जी मंडी शाम 4 बजकर 35 मिनट तक खुली है। हालांकि पुलिस के आने के डर से दुकानदार दुकानें बंद करने की तैयारी में थे। अभी दुकानदार सामान समेटने की तैयारी कर ही रहे थे कि नवादा थाना पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनाई पड़ा। पुलिस के आने की जानकारी होते ही सभी दुकानदार अपना-अपना सामान समेट कर भागने लगे। बाजार समिति के बाहर की दुकानें भी लगभग साढ़े चार बजे तक बंद हो गई थीं। उदवंतनगर थाने के जीरो माइल के पास भी थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी चार बजते ही पहुंच गईं और सभी दुकानें बंद करा दी गईं। कुछ दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई।
रिपोर्टर-3, स्थान- कायमनगर बाजार
5.00 बजे
चांदी बाजार पर शाम पांच बजते ही पसरा सन्नाटा
फोटो 1
कोईलवर। एक संवाददाता
चांदी बाजार में शाम पांच बजे पूरी तरह सन्नाटा पसरा दिखा। स्थानीय पुलिस ने खुद सख्ती दिखाई। साढ़े चार बजे तक बाजार की अधिकांश दुकानें खुली थीं। दुकानदारों ने जब स्वयं से दुकानों को बंद नहीं किया तो शाम साढ़े चार बजे पुलिस टीम बाजार पर पहुंच गई और सभी दुकानों को बंद करा दिया। आधे घंटे बाद ही पांच बजे पूरे बाजार में सन्नाटा दिखा। यहां तक कि दोपहिया से लेकर कोई वाहन भी गुजरते नहीं दिखे। उधर, आरा-पटना मुख्य सड़क के कायमनगर बाजार की सभी दुकानें बंद दिखीं। अलबत्ता सड़क किनारे सब्जी की दुकानों को बंद कराने की कवायद में पुलिस लगी रही।
रिपोर्टर-4, स्थान-बिहिया बाजार
4.15 बजे
बिहिया में चार बजते ही सब्जी मंडी व दुकानें होने लगीं बंद
फोटो 3- राजा बाजार चौक बिहिया में सवा चार बजे के बाद का दृश्य
बिहिया। निज संवाददाता
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पर ब्रेक लगाने के उद्देश्य से गुरुवार को जारी आदेश का असर बिहिया की मंडियों में दिखा। सवा चार बजे बिहिया बाजार में पहुंचने पर दिखा कि कुछ दुकानों का शटर गिर गया है। चार बजते ही बाजार बंद करने का काम दुकानदारों ने शुरू कर दिया था और साढ़े चार बजे तक सभी दुकानों का शटर डाउन हो गया। आदेश का अनुपालन कराने को ले गुरुवार को प्रशासन भी पूरे एक्शन में दिखा। थानाध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद भी दल-बल के साथ पहुंचे थे। सब्जी मंडी व पूरे बाजार में घूम-घूमकर दुकानों को बंद करा रहे थे। साथ ही अगले दिन समय से दुकानों को बंद करने की चेतावनी भी दे रहे थे।
रिपोर्टर-5, स्थान-जगदीशपुर बाजार
4.30 बजे
जगदीशपुर में कुछ स्वत: तो कुछ ने पुलिस को देख दुकान की बंद
फोटो-2
जगदीशपुर। निज संवाददाता
जगदीशपुर के मुख्य बाजार में सवा चार बजे पहुंचने पर दिखा कि कुछ दुकानदार स्वत: अपनी दुकानों को बंद कर निकल रहे थे। वहीं कई दुकानें खुली भी थीं। दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों को बंद करने की अभी सोच ही रहे थे कि पुलिस की पुलिस की टीम बाजार में पहुंच गई। पुलिस ने दुकानों को बंद कराना शुरू किया। वहीं कई दुकानदार पुलिस के बाजार में पहुंचते ही दुकानों का शटर डाउन कर चलते बने। लगभग साढ़े चार बजे तक जगदीशपुर के प्रमुख बाजार की सभी दुकानों में ताला लटक गया और पांच बजे तक बाजार में सन्नाटा पसर गया। इसके बाद भी पुलिस गश्त कर रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।