नरही में शिव की प्राण प्रतिष्ठा को ले जलभरी
कोईलवर के नरही गांव में भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा और शिव विवाह समारोह का आयोजन हुआ। नए शिवालय में जलभरी की गई, जिसमें भक्तों ने सोन नदी से जल लाकर मंदिर पहुंचाया। विद्वान आचार्यों की देखरेख में...
Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 17 Jan 2025 07:24 PM
कोईलवर। प्रखंड के नरही गांव में भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा सह शिव विवाह समारोह का आयोजन हुआ। भगवान भोलेनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार कर बने नूतन शिवालय में प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर जलभरी का आयोजन हुआ। इसमें महिला व पुरुष भक्तों ने सोन नदी से जल भरकर मंदिर पहुंचे। इसके बाद विद्वान आचार्यों की देखरेख में पूजा आरंभ कराई गई। आयोजकों ने बताया कि शनिवार को नगर भ्रमण व अधिवास कार्यक्रम है, जिसके बाद रविवार को नये मंदिर में मूर्ति की स्थापना की जाएगी। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।