बोर्ड की बैठक में विकास के मुद्दों पर चर्चा
शाहपुर नगर पंचायत के सभागार में मासिक बैठक हुई, जिसमें मुख्य पार्षद जुगनू देवी की अध्यक्षता में विकास और स्वच्छता के मुद्दों पर चर्चा की गई। पार्षदों ने जलजमाव और अन्य विकास कार्यों के लिए सहमति जताई।...
शाहपुर। नगर पंचायत शाहपुर के सभागार में बोर्ड की मासिक बैठक मुख्य पार्षद जुगनू देवी की अध्यक्षता में हुई। बोर्ड में गत बैठक की संपुष्टि, विकास के मुद्दे सहित अन्यान्य मुद्दों पर पार्षदों ने चर्चा की। नगर को स्वच्छ व साफ-सुथरा रखने, विकास कार्य करने और जलजमाव से निजात दिलाने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। प्रस्ताव पर उपस्थित पार्षदों ने अपनी सहमति जताई। बैठक में उप मुख्य पार्षद झुनिया देवी, कार्यपालक पदाधिकारी मो नेशात आलम, पार्षद मनोज पासवान, मो शाहिद अनवर उर्फ सागीर, देवंती देवी, कामेश्वर कुमार राज, हीरालाल पांडेय, संजय कुमार चतुर्वेदी, बबीता देवी, नीलू देवी, आरती देवी, प्रधान सहायक सुशील कुमार सहित कई पार्षद प्रमुख रूप से थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।