सीनेट की बैठक को ले राज्यपाल सचिवालय को पत्र
-सीनेट सदस्यों से 17 जनवरी तक मांगे गये हैं प्रश्नज ज जजसयजज ज जजयजज ज ज ज ज ज ज ज ज
-सीनेट सदस्यों से 17 जनवरी तक मांगे गये हैं प्रश्न आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की उच्च सदन कहे जाने वाली सीनेट की बैठक को ले तैयारी शुरू कर दी गयी है। बैठक में राज्यपाल सह कुलाधिपति भी शामिल होंगे। इसे लेकर विवि ने उनकी सहमति और तिथि निर्धारण को लेकर पत्राचार किया है। कुलसचिव डॉ रणविजय कुमार ने बताया कि 28 जनवरी, चार फरवरी और छह फरवरी की तिथि भेजी गयी है। इनमें से किसी एक तिथि पर सहमति मिलने के बाद विवि प्रशासन उक्त तिथि को बैठक करेगा। बताया कि फिलहाल 17 जनवरी तक सीनेट सदस्यों से प्रश्नावली की मांग की गयी है। बताया कि इस बार सीनेट की बैठक विवि के नूतन परिसर में बने नये प्रशासनिक भवन के कांफ्रेंस हॉल में होगी। सीनेट से पहले सिंडिकेट, एकेडमिक सहित अन्य निकायों की बैठक होगी। इसमें सीनेट में प्रस्तुत किये जाने वाले बजट सहित अन्य एजेंडों को अनुमोदित कराया जायेगा। इधर, विवि की ओर से नव संबंधन समिति की बैठक जनवरी माह में आयोजित की जायेगी। मालूम हो कि सीनेट की बैठक विवि के विकास को ले काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है। इसमें सदस्यों की ओर से प्रश्नोत्तर काल में सवाल भी किया जाता है। इसका जवाब प्रश्नोत्तरी कमेटी देती है। सीनेट के इस सत्र में काफी गहमागहमी रहती है। विवि ने सीनेट के सदस्यों से प्रश्न कुलसचिव कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया है। आज शिक्षा विभाग की बैठक में शामिल होंगे विवि अधिकारी आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में कार्यरत शिक्षकों व कर्मियों के वेतन सहित अन्य मामलों पर विचार-विमर्श को लेकर शिक्षा विभाग आज सोमवार को विवि अधिकारियों के साथ बैठक करेगा। बैठक को लेकर विवि ने सभी प्रतिवेदन तैयार कर लिया है। बैठक में कुलसचिव डॉ रणविजय कुमार, वित्त पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह और वित्तीय परामर्शी शामिल होंगे। शिक्षा विभाग ने वेतन भुगतान सहित अन्य मामलों पर चर्चा के लिए यह बैठक बुलाई है। बैठक में पे रोल मैनेंजमेंट पर सभी कर्मियों का ब्योरा अपलोड हुआ है अथवा नहीं, वित्तीय वर्ष 2021 से 2024 तक वर्षवार स्वीकृत पदों की संख्या और इसके विरुद्ध कार्यरत शिक्षक और कर्मी, नई नियुक्ति, पेंशनरों की संख्या और पारिवारिक पेंशनरों की संख्या आदि पर चर्चा होगी। इससे संबंधित डाटा लेकर बैठक में आने को कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।