वीकेएसयू : फरवरी में होगी सीनेट की बैठक, तैयारी शुरू
-सीनेट सदस्यों से मांगे गये प्रश्न, कुलसचिव कार्यालय में करेंगे जमा कच जच ीच जच क च
-सीनेट सदस्यों से मांगे गये प्रश्न, कुलसचिव कार्यालय में करेंगे जमा -इस बार विश्वविद्यालय में विलंब से होगी सीनेट की बैठक आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की उच्च सदन कहे जाने वाली सीनेट की बैठक को ले तैयारी शुरू कर दी गयी है। इस बार सीनेट की बैठक में विलंब होगा। जनवरी माह में बैठक होने की कम संभावना है। हालांकि बैठक की तैयारी शुरू कर दी गयी है। सीनेट की बैठक फरवरी माह में आयोजित होने के आसार नजर आ रहे हैं। विवि ने सीनेट की बैठक को लेकर सदस्यों से प्रश्न मांगा है। बताया जाता है कि विवि की ओर से जल्द ही सीनेट की बैठक के लिए राजभवन को पत्राचार किया जायेगा। बैठक में कुलाधिपति सह राज्यपाल भी शामिल होंगे। इसलिए राजभवन से तिथि मांगी जायेगी। इस बार सीनेट की बैठक विवि के नूतन परिसर में बने नये प्रशासनिक भवन के कांफ्रेंस हॉल में होगी। मालूम हो कि पिछले साल सीनेट की बैठक दिसंबर माह में हुई थी। बता दें कि सीनेट से पहले सिंडिकेट की बैठक होगी। इसमें सीनेट में प्रस्तुत किये जाने वाले बजट सहित अन्य एजेंडों को अनुमोदित कराया जायेगा। विभिन्न निकायों के एजेंडे होंगे अनुमोदित सीनेट की बैठक में विवि के कई निकायों के एजेंडों का अनुमोदन होना है। इसमें विगत सीनेट की बैठक के कार्यवृत का अनुमोदन होगा। इसके अलावा वार्षिक प्रतिवेदन 2024-25 को स्वीकृत कराया जाना है। साथ ही एकेडमिक, सिंडिकेट और नव संबंधन समिति के निर्णयों का अनुमोदन सीनेट में किया जायेगा। विवि की ओर से नव संबंधन समिति की बैठक जनवरी माह में आयोजित की जायेगी। मालूम हो कि सरकार को नव संबंधन का मामला भी विवि से सिंडिकेट और सीनेट से पास कराकर 15 जनवरी तक भेज जाता है। इस बार शिक्षा विभाग की ओर से ऑनलाइन बजट भी मांगा गया है। इसके बाद विवि ने शिक्षा विभाग के पोर्टल पर बजट को अपलोड किया है। बता दें कि सीनेट की बैठक विवि के विकास को ले काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है। इसमें सदस्यों की ओर से प्रश्नोत्तर काल में सवाल भी किया जाता है। इसका जवाब प्रश्नोत्तरी कमेटी देती है। सीनेट के इस सत्र में काफी गहमागहमी रहती है। विवि ने सीनेट के सदस्यों से कुलसचिव कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा है। कॉलेज जांच को लेकर बनेगी जल्द कमेटी नव संबंधन, स्थायी संबंधन और दीर्घीकरण की मांग करने वाले कॉलेजों के भौतिक सत्यापन को लेकर जल्द ही कमेटी का गठन किया जायेगा। इस बार 25 कॉलेजों ने शिक्षा विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया है। इनके आवेदनों की छंटनी की जा रही है। सात जनवरी के बाद कमेटी का गठन किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।