वीकेएसयू : स्नातक सेमेस्टर चार की परीक्षा आज से, तैयारी पूरी
-भोजपुर जिले के 21 केंद्रों पर ली जायेगी सेमेस्टर चार की परीक्षा, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने स्नातक सेमेस्टर चार के सत्र 2023-27 की परीक्षा को लेकर सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली...

-भोजपुर जिले के 21 केंद्रों पर ली जायेगी सेमेस्टर चार की परीक्षा -13 से 19 मई तक दो पालियों में होगी सेमेस्टर चार की परीक्षा आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने स्नातक सेमेस्टर चार के सत्र 2023-27 की परीक्षा को लेकर सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली है। परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक सामग्री भेज दी गयी है। विवि अंतर्गत आने वाले चारों जिलों को मिलाकर 60 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। मालूम हो कि चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के तहत सेमेस्टर चार की परीक्षा 13 से 19 मई तक ली जायेगी। बता दें कि परीक्षा में करीब 78 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।
सेमेस्टर चार की परीक्षा में बारकोडेड उत्तरपुस्तिका परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराई जाएगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ अनवारुल हक अंसारी ने बताया कि एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी किया गया है। भोजपुर के 21 केंद्रों पर होगी परीक्षा बता दें कि भोजपुर जिला में आरा मुख्यालय सहित इसके आस पास के प्रखंडों में अवस्थित कॉलेजों को मिलाकर कुल 21 केंद्र इस बार बनाये गये हैं। भोजपुर जिले के केंद्रों पर 23 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। भोजपुर जिले में एचडी जैन कॉलेज, महाराजा कॉलेज, एसबी कॉलेज, गीता प्रदीप कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन असनी, अल हफीज कॉलेज, डॉ अरविंद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज दुलारपुर, जगजीवन कॉलेज, आरएसएम डिग्री कॉलेज संतपुर धनुपरा, एमएम महिला कॉलेज, तपेश्वर सिंह इंदु महिला कॉलेज, पयहारी महाराज जी कॉलेज , बीड़ी कॉलेज बिहिया, श्री त्रिदंडी देव राजकीय डिग्री कॉलेज,गौतम नगर शाहपुर, डॉ केके मंडल कॉलेज जगदीशपुर, संत श्री बरहना महिला कॉलेज जगदीशपुर, माता मंझारो अजब दयाल सिंह कॉलेज जगदीशपुर,वीर कुंवर सिंह कॉलेज जगदीशपुर, बीएसएस कॉलेज बचरी पीरो, एमजी कॉलेज लहराबाद, एसटीएसएम कॉलेज पनवारी, जन सहकारी कॉलेज बराप गड़हनी को केंद्र बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।