प्रशासन ने कोईलवर के छठ घाटों का लिया जायजा
-एसडीओ ने संबंधित अधिकारियों को घाटों की सफाई व पहुंचने तक रास्ते को लेकर दिशा-निर्देश दियाज ज ज ज
-एसडीओ ने संबंधित अधिकारियों को घाटों की सफाई व पहुंचने तक रास्ते को लेकर दिशा-निर्देश दिया हि. असर कोईलवर, एक संवाददाता। छठ महापर्व को लेकर आरा एसडीओ रश्मि सिन्हा ने गुरुवार को कोईलवर सोन नदी के किनारे गौरैया व बहियारा छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बाकी घाटों की भी जानकारी ली। मौके पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को घाटों की सफाई व घाटों तक पहुंचने तक रास्ते को लेकर दिशा-निर्देश दिया। विदित हो कि आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने 22 और 24 अक्टूबर के अंक में कोईलवर के गौरैया व बहियारा छठ घाटों पर श्रद्धालुओं को अर्घ्य देने में हो सकने वाली परेशानियों की खबर प्रमुखता से सचित्र प्रकाशित की थी। इसे गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने संबंधित घाटों का दौरा कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने दीपावली से पहले छठ घाटों की सफाई करने, छठ घाटों पर चेंजिंग रूम बनाने, प्रकाश की उचित व्यवस्था करने, गहरे पानी वाले स्थान को चिन्हित कर रेड मार्क लगाने, दलदल स्थानों को बैरिकेडिंग करने,घाटों पर एसडीआरएफ की बोट तैनात रखने समेत कई दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिये। इस दौरान सीओ प्रियंका कुमारी, बीडीओ वीर बहादुर पाठक, राजस्व पदाधिकारी राजभूषण सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर विजय कुमार भारती, नगर पंचायत के कनीय अभियंता रमेश कुमार सिंह सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे। शाहपुर : नपं के कार्यपालक पदाधिकारी सहित पार्षदों ने लिया छठ घाट का जायजा शाहपुर। नगर पंचायत के अफसरों व पार्षदों ने पश्चिम छठ घाट, करनामेपुर छठ घाट सहित विभिन्न नगर पंचायत के घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान घाटों पर लगे कूड़े-कर्कट व जलकोबी घास की साफ-सफाई करने पर विशेष रूप से जोर दिया। कार्यपालक पदाधिकारी मो नेशात आलम और जेई जयनंदन चौधरी ने बताया कि सभी छठ घाटों की सफाई का काम शुक्रवार से लग जायेगा। किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पार्षदों को भी अपने-अपने वार्ड में साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देना होगा। इस अवसर पर पार्षद मनोज पासवान, प्रतिनिधि अंकित पांडेय, पार्षद कामेश्वर कुमार राज, पार्षद संजय चतुवेदी, पार्षद प्रतिनिधि चंदीका प्रसाद, अखिलेश कुमार, सहित कई प्रतिनिधि प्रमुख रूप से थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।