Hindi NewsBihar NewsAra NewsSDO effigy burnt to stop chanting supremo

जाप सुप्रीमो को रोकने पर एसडीओ का पुतला दहन

फोटो जसाज ज ज जाज ज ज जसज ज ज जसज ज ज ज जसज ज ज जसज ज ज जसज ज ज ज जजज ज ज ज ज ज ज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 3 May 2021 10:32 PM
share Share
Follow Us on

संवाददाता

आरा। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को भोजपुर प्रशासन की ओर से आरा सदर हॉस्पिटल के निरीक्षण करने से रोकने पर जन अधिकार छात्र परिषद ने एसडीओ का पुतला दहन किया। वीर कुंवर सिंह विवि अध्यक्ष सुजीत कुशवाहा के नेतृत्व में सदर एसडीओ का पुतला दहन किया गया। भोजपुर जिला प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए सुजीत कुशवाहा ने कहा कि पप्पू यादव मरीजों को आर्थिक मदद, दवा,ऑक्सीजन सिलिंडर आदि जीवन रक्षक दवाओं के माध्यम से मरीजों को हरसंभव मदद करने करने का प्रयास करते हैं और हॉस्पिटल में व्याप्त कुव्यवस्था पर भी चोट करते हैं। ऐसे में उन्हें हॉस्पिटल जाने से रोकना शासन-प्रसाशन के नाकामियों को छुपाना है। पुतला दहन कार्यक्रम में युवा के जिलाध्यक्ष अविनाश कुमार उर्फ लड्डू यादव, प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार, ग्रामीण प्रखंड अध्यक्ष सनोज कुमार, संजय कुमार, बंटी, अकाश, गोलू, सुमित, राजू, रजनीश, विकास पंडित, मुकेश यादव, मनीष यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें