Hindi NewsBihar NewsAra NewsSarpanch Accused of Assault and Threats FIR Filed

सहार सरपंच से गाली-गलौज व मारने की धमकी, दो पर केस

-महिला ने भी सरपंच पर लगाया आरोप, मामला दर्ज सहार सरपंच चंदन कुमार ने स्थानीय थाने में दो लोगों पर दरवाज़े पर चढ़कर गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSun, 19 Jan 2025 07:40 PM
share Share
Follow Us on

-महिला ने भी सरपंच पर लगाया आरोप, मामला दर्ज सहार, संवाद सूत्र। सहार सरपंच चंदन कुमार ने स्थानीय थाने में दो लोगों पर दरवाज़े पर चढ़कर गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने स्थानीय थाने में एससी-एसटी का मामला दर्ज कराया है। आवेदन में उन्होंने गांव के ही सुगन चौधरी व अजय चौधरी पर उक्त आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। वहीं दूसरी ओर सहार सरपंच पर भी महिला के साथ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के अनुसार शनिवार की संध्या सहार सरपंच चंदन कुमार और सहार गांव के अजय चौधरी की पत्नी कमला देवी में पैसे की लेन-देन के विवाद और गाली गलौज की बात बताई जाती है। सहार थाने के अपर थानाध्यक्ष बबलु कुमार ने बताया कि सरपंच की ओर से दिये गये आवेदन में दो नामजदों पर एससी-एसटी की एफआईआर दर्ज की गई। वहीं महिला के साथ मारपीट मामले में सरपंच चंदन कुमार पर भी नामजद एफआईआर दर्ज की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें