ट्रैक्टर से बालू उठाव को लिखा पत्र
सहार की गुलजारपुर पंचायत की मुखिया अनिता देवी ने उप मुख्यमंत्री से ट्रैक्टर से बालू उठाव की अनुमति मांगी है। उन्होंने कहा कि ट्रक से बालू का चालान केवल किया जा रहा है, जिससे जनता को घर बनाने में...
सहार, संवाद सूत्र। प्रखंड की गुलजारपुर पंचायत की मुखिया अनिता देवी ने उप मुख्यमंत्री से सहार में ट्रैक्टर से बालू उठाव चालू कराने की मांग की है। मुखिया ने भेजे आवेदन में कहा कि क्षेत्र में सिर्फ ट्रक के बालू का चालान दिया जाता है। इससे सहार क्षेत्र की आम जनता को घर बनाने को बालू की दिक्कत हो रही है। गरीब जनता को पीएम आवास योजना में भी घर बनाने के लिए बालू की किल्लत हो रही है। मुखिया ने अपने आवेदन में सभी बालू घाटों पर ट्रैक्टर का बालू चालान उपलब्ध कराने की मांग की है, ताकि क्षेत्र की जनता को भी सोन नदी से बालू उपलब्ध हो सके। ग्रिड मेंटेनेंस को ले चार घंटे बिजली रहेगी बंद जगदीशपुर। जगदीशपुर पावर ग्रिड में मंगलवार को मेंटेनेंस का कार्य किया जायेगा। इसे लेकर बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। यह जानकारी जगदीशपुर डिवीजन के कार्यपालक पदाधिकारी ने दी। बताया कि मंगलवार की सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे सप्लाई तक बाधित रहेगी। इस कारण जगदीशपुर, बिहिया, हेतमपुर, दुल्हिनगंज, गड़हनी, अगिआंव, सहार और चरपोखरी में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।