सांसद के जनसंवाद में बालू मजदूरों का मामला पहुंचा
-संबंधित पदाधिकारियों को निदान करने का निर्देश दियाज तज ज जस त तत त त त त त
-संबंधित पदाधिकारियों को निदान करने का निर्देश दिया सहार, संवाद सूत्र। प्रखंड मुख्यालय परिसर में बुधवार को भोजपुर सांसद सुदामा प्रसाद की ओर से जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सांसद ने संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर निदान करने का निर्देश दिया। हरपुर गांव के जयराम राम ने प्राथमिक विद्यालय हरपुर, पेरहाप गांव के भीखर पासवान ने उर्दू प्राथमिक विद्यालय पेरहाप और प्राथमिक विद्यालय कोशियर में स्थित जर्जर विद्यालय भवन निर्माण कराने का मामला उठाया। इसके लिए सांसद ने डीईओ से फोन पर बात कर विद्यालय भवन जल्द से जल्द बनवाने को कहा। वहीं सहार बाजार में आधा दर्जन दुकानदार राजेश कुमार, मिथलेश राम, दीपक कुमार, राजेश चौधरी, चनारिक चौधरी, मिथलेश कुमार की ओर से जन संवाद में सहार सीओ द्वारा नोटिस देकर हटाने के आदेश का मामला उठाया गया। नवादा गांव के कृष्ण बिहारी सिंह का मोबाइल चोरी होने के बावजूद उनके खाते से एक लाख 83 हजार रुपये की निकासी कर लिये जाने, पेरहाप महादलित टोला से आहर होते हुए खैरा तक सड़क निर्माण कराने, मथुरापुर गांव निवासी श्यामनारायण राम की ओर से सहार पैक्स में 21 सौ रुपये की दर से किसानों से धान खरीदारी करने, बालू घाट पर स्थानीय गरीब मजदूरों को काम नहीं मिलने, प्रखंड क्षेत्र में डिग्री कॉलेज बनाये जाने सहित एक दर्जन मामलों को जन संवाद में उठाया गया। वहां सांसद की ओर से सभी मामलों को संज्ञान में लेते हुए हस्तक्षेप किया गया। साथ ही जल्द निष्पादन कराने का संबंधित अधिकारियों व पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया। जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल भाकपा माले के प्रखंड सचिव उपेंद्र भारती, रामकिशोर राय, पूर्व प्रमुख मदन सिंह, मुखिया महेंद्र प्रसाद, दिलीप पासवान, पूर्व मुखिया सतीश शर्मा, रामदत्त राम, रवि यादव, कमलेश राय, मोहन सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।