संदेश बीडीओ ने सहार का लिया अतिरिक्त प्रभार
सहार के बीडीओ संदेश कुमार ने शुक्रवार को अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया। प्रशिक्षु बीडीओ विनेश कुमार विभागीय प्रशिक्षण के लिए गए हैं, जिसके कारण यह पद खाली हुआ। भोजपुर डीएम के आदेश पर संदेश बीडीओ को यह...
सहार, संवाद सूत्र। संदेश बीडीओ चंदन कुमार ने सहार बीडीओ के रूप में शुक्रवार को अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया। सहार में पदस्थापित प्रशिक्षु बीडीओ विनेश कुमार के विभागीय प्रशिक्षण के लिए बिपार्ड गया चले जाने के कारण पद खाली पड़ गया था। ऐसे में भोजपुर डीएम के आदेश पर संदेश बीडीओ को नई जिम्मेवारी दी गई है। गौरतलब हो कि सहार में पदस्थापित वर्तमान बीडीओ अर्चना कुमारी के मातृत्व अवकाश पर चले जाने के बाद बीते 19 अक्टूबर को प्रशिक्षु बीडीओ विनेश कुमार ने सहार बीडीओ के रूप में प्रभार ग्रहण किया था। शनिवार से वर्तमान बीडीओ एवं प्रशिक्षु बीडीओ के दुबारा सहार लौटने तक संदेश बीडीओ अतिरिक्त प्रभार का जिम्मा संभालेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।