Hindi NewsBihar NewsAra NewsRPF Seizes 59 Liters of Alcohol from Magadh Express Crackdown on Illegal Liquor in Poswa Village

एसी बोगी से 40 हजार की शराब बरामद

आरा/बिहिया। निज संवाददाता इंस्पेक्टर सुमन कुमारी के नेतृत्व में ट्रेन में शराब के धंधे के खिलाफ

Newswrap हिन्दुस्तान, आराThu, 19 Dec 2024 08:14 PM
share Share
Follow Us on

आरा/बिहिया। निज संवाददाता आरा आरपीएफ इंस्पेक्टर सुमन कुमारी के नेतृत्व में ट्रेन में शराब के धंधे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। डाउन 20802 मगध एक्सप्रेस में शराब की खेप पकड़ी गई है। बताया जा रहा है कि दानापुर कंट्रोल से आरपीएफ इंस्पेक्टर को सूचना मिली कि मगध एक्सप्रेस से शराब जा रही है। छापेमारी के बाद एसी से करीब 59 लीटर शराब (कुल 39390 रुपये की ) बरामद की गई। इस मामले में दारोगा रामअवधेश यादव के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। पोसवा गांव में 60 लीटर महुआ शराब बरामद गड़हनी। स्थानीय थाना क्षेत्र के पोसवा गांव में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर करीब 60 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की गई है। शराब बरामदगी के साथ साथ चार धंधेबाजों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। लगभग 500 लीटर जावा महुआ को भी विनष्ट किया गया। थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि पुलिस को देख अबैध शराब बना रहे धंधेबाज फ़रार हो गये। कइ जगहों पर शराब बनायी जा रही थी। शराब बनाने को ले महुआ जावा भी रखा हुआ था, जिसे नष्ट कर दिया गया। एक माह में पोसवा गांव में दो से तीन बार छापेमारी की गई। दर्जनों धंधेबाजों पर प्राथमिकी दर्ज भी की गई, लेकिन धंधेबाज अबैध शराब बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं, लेकिन किसी को बख्शा नहीं जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें