सहार से पीरो तक दीपंकर भट्टाचार्य का रोड शो
फोटो 1. तरारी विस क्षेत्र में रविवार को रोड शो करते माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य।ज ज ज ज ज
पीरो/सहार। इंडिया गठबंधन समर्थित भाकपा माले उम्मीदवार राजू यादव के समर्थन में पार्टी के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने रविवार को रोड शो किया। शुरुआत सहार में रामनरेश राम की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ हुई। रोड शो सहार से निकल खैरा में डॉ भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर आगे बढ़ा और अनहारी, बिहटा, तरारी, करथ, जेठवार, नोनार, बिराहिमपुर, लोहिया चौक होते हुए पीरो के भागलपुर मोड़ पर समाप्त हुआ। रोड शो में माले पोलित ब्यूरो सदस्य स्वदेश भट्टाचार्य, राज्य सचिव कुणाल, जिला सचिव जवाहरलाल सिंह, उम्मीदवार राजू यादव, सांसद सुदामा प्रसाद, फुलवारीशरीफ विधायक गोपाल रविदास, आदिब रिजवी, बीके सिंह, विधायक शिवप्रकाश रंजन, पूर्व विधायक मनोज मंजिल, सरोज यादव, जिला पर्षद उपाध्यक्ष लाल बिहारी सिंह, पूर्व जिला पर्षद अध्यक्ष हाकिम सिंह, अगिआंव प्रमुख मुकेश यादव, युवा राजद जिलाध्यक्ष शैलेंद्र राम व अन्य शामिल थे। हक दो-वादा निभाओ आंदोलन कर सरकार को वादे की याद दिला रहे रोड शो के दौरान दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि हम लोग हक दो-वादा निभाओ आंदोलन कर रहे हैं और नीतीश कुमार को याद दिला रहे हैं कि आपने जो वादा किया, उस मांग को पूरा करें। सभी गरीबों को पांच डिसमिल जमीन, पक्का आवास और तमिलनाडु की तर्ज पर 65 फीसदी आरक्षण को नवम अनुसूची में डालो तो नीतीश कुमार स्मार्ट मीटर और जमीन सर्वे लाकर गरीबों को उजाड़ने की साजिश कर रहे हैं। बिहार में बच्चे स्कूल मांग रहे हैं, तब भाजपा नेता गिरिराज सिंह त्रिशूल की बात कर रहे हैं। ---------- डबल इंजन की सरकार में चौतरफा विकास : उपेन्द्र कुशवाहा फोटो कैप्सन 2 : हसन बाजार में आयोजित जनसंवाद में रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा। पीरो, संवाद सूत्र। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा ने रविवार को कहा कि डबल इंजन की सरकार सूबे का चौतरफा विकास कर रही है। पीरो प्रखंड के हसन बाजार में आयोजित जनसंवाद में एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत को मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि तरारी आने से पहले इमामगंज, बेलागंज और रामगढ़ गया था। उन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए प्रत्याशियों की जीत के लिए आम जनता का समर्थन मिल रहा है। उसी प्रकार पूर्व विधायक और भाजपा नेता नरेन्द्र पाण्डेय उर्फ सुनील पाण्डेय के बेटे विशाल प्रशांत को भी हर तबके का वोट मिल रहा है। अध्यक्षता संजय मेहता ने की और संचालन सुनील कुशवाहा ने किया। जेठवार, तरारी, कर्पूरडिहरा, फतेहपुर और सहार के दर्जनों गांवों में भी उपेन्द्र कुशवाहा ने जनसंवाद किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार की ओर से चलायी जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि तरारी विस क्षेत्र से दो बार गलती से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जीत गये और इस बार से एनडीए के खाते में सीट रहेगी। यहां की जनता ने इस बार विकास को ही वोट देने का मन बना लिया है। आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना से लेकर निःशुल्क राशन योजना का लाभ समाज में सबसे निचले पायदान पर रहने वाले लोगों को मिल रहा है। ---------- आरके सिंह और संजय सिंह ने किया जनसंपर्क फोटो 3 : बिहटा में जदयू जिलाध्यक्ष संजय सिंह के गले मिलते सुग्रीव साह और मौजूद पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह। आरा। आरा लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजकुमार सिंह और जदयू जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने तरारी विधानसभा क्षेत्र के बिहटा सहित कई कई गांवों का सघन दौरा किया और एनडीए प्रत्याशी विशाल प्रशांत को मत देकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। बिहटा में एक पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे मदन साह उर्फ सुग्रीव साह ने जदयू जिलाध्यक्ष संजय सिंह के समक्ष पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। मौके पर दोनों नेताओं ने कहा कि एनडीए प्रत्याशी विशाल प्रशांत की जीत सुनिश्चित है। तरारी की जनता ने विकास और विनाश में विकास को चुनने का फैसला कर लिया है। --------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।