Hindi NewsBihar NewsAra NewsRoad Safety Awareness Campaign Launched by Nehru Yuva Kendra and Traffic Police in Ara

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाएंगे एनवाईके स्वयंसेवक

प्रशिक्षणत तसतत त म यतत त त त ततत त त त तत त त तत

Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 17 Jan 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on

प्रशिक्षण आरा। निज प्रतिनिधि माय भारत, नेहरू युवा केंद्र, भोजपुर (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार ) और यातायात पुलिस भोजपुर की ओर से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। यह अभियान 23 जनवरी तक किया जायेगा। इसमें चार महिला और 21 पुरुष समेत कुल 25 नेहरू युवा केंद्र स्वयंसेवक सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर यातायात प्रबंधन में अपना सहयोग देंगे। सभी प्रतिभागियों का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण यातायात पुलिस कार्यालय में यातायात थानाध्यक्ष श्रवण कुमार तांती की ओर से दिया गया। युवाओं को यातायात संबंधित नियमों की विस्तृत जानकारी एवं सहभागिता के लिए उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र भोजपुर की जिला युवा अधिकारी निकिता सिंह भी उपस्थित रहीं। उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम में एनसीसी की विमला कुमारी और केवी मनीष कुमार उपस्थित रहे। थानाध्यक्ष ने कहा कि जिस रफ्तार से वाहनों की संख्या बढ़ रही है, लोगों को यातायात प्रबंधन लिए जागरूक करना जरूरी है। यातायात के नियम की जानकारी के अभाव में आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं, इसलिए जागरूकता जरूरी है। ------------------------------------- आठवें पे कमीशन के गठन पर रेलकर्मियों हर्ष, मिठाई बांटी आरा। केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए आठवें वेतन आयोग की घोषणा से कर्मचारियों में हर्ष है। रेल यूनियन नेता मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि वेतन आयोग के गठन के लिए एआईआरएफ और एनसीजेसीए कई माह से केंद्र सरकार से इसकी मांग कर रहा था। शुक्रवार को आरा रेलवे स्टेशन पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के साथियों की ओर से सभी कार्यरत रेलकर्मी को मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया गया। इसमें केंद्रीय पदाधिकारी मनोज कुमार पांडेय, शाखा मंत्री नीरज कुमार सिंह, अशोक कुमार, अशोक सिंह, सतीश कुमार, दिवेंदु पांडेय, स्टेशन प्रबंधक एनके राय, स्टेशन मास्टर हिमांशु कुमार, पिंटू गुप्ता, अनिल सिंह, वीर बहादुर सिंह, सीएचआई जितेंद्र सिंह के साथ अन्य रेलकर्मी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें