Hindi NewsBihar NewsAra NewsRoad Jam in Bhojpur Over Ration Shortage Locals Protest Against 4kg Instead of 5kg Grain

राशन-किरासन के लिए आरा-सहार रोड जाम

-निर्धारित पांच किलो के बदले चार किलो ही मिल रहा अनाज वना बाजार में शनिवार को आरा-सहार सड़क जाम करते लोग। अगिआंव, संवाद सूत्र। भोजपुर के पवना बाजार में शनिवार को पवना के नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष आलोक...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSat, 18 Jan 2025 07:58 PM
share Share
Follow Us on

-निर्धारित पांच किलो के बदले चार किलो ही मिल रहा अनाज -छह घंटे से अधिक समय तक रहा रोड जाम, लोग रहे परेशान अगिआंव, संवाद सूत्र। भोजपुर के पवना बाजार में शनिवार को पवना के नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष आलोक सिंह बागी दर्जनों ग्रामीणों के साथ आरा-सहार सड़क पर बैठक कर रोड जाम कर दिया। इससे रोजमर्रा के काम से जिला मुख्यालय और सहार-अरवल आने-जाने वाले यात्रियों के साथ आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। दूसरी ओर जाम के कारण सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम की अगुआई कर रहे पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि चुनाव जीतने के बाद राशन-किरासन का आवंटन अब तक नहीं किया गया है। प्रतिदिन ग्रामीण राशन उठाव के लिए आते हैं, लेकिन विभाग की ओर से आवंटन नहीं मिलने के कारण उन्हें राशन के बगैर खाली हाथ लौटना पड़ता है। अध्यक्ष के साथ सड़क जाम कर रहे ग्रामीण मंजय यादव, अभय रंजन, अली शेर, अरविंद कुमार, विक्की कुमार, चंदेव पासवान, छोटू सम्राट यादव, अजित कुमार, सलमान व सुधीर कुमार सहित अन्य ने बताया कि जनवितरण दुकान से पांच की जगह चार किलो ही चावल दिया जा रहा है। इस संबंध में बार-बार संबंधित कार्यालय व अफसर को सूचना दी जाती है, लेकिन इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है। वे बताते हैं कि कई लोग ऐसे भी हैं, जिनका नाम होते हुए भी राशन नहीं दिया जाता है। मौके पर पहुंचीं अगिआंव सीओ वागीशा सिंह ने जाम कर रहे लोगों से बातचीत कर रोड जाम हटाने को लेकर हरसंभव प्रयास किया, लेकिन लोग एमओ और एसडीओ को मौके पर बुलाने को लेकर डटे रहे। हालांकि मौके पर पहुंचे अगिआंव बीडीओ मुकेश कुमार की ओर से ठोस आश्वासन दिये जाने के बाद जाम कर रहे ग्रामीणों ने जाम हटा दिया। इसके बाद उक्त रोड पर परिचालन बहाल हो सका। इसके पूर्व सुबह 11 बजे से रोड जाम किया गया था। कई दौर की बातचीत के बाद शाम करीब सवा पांच बजे जाम समाप्त किया गया। सड़क जाम की नहीं दी गई थी सूचना सीओ वागीशा सिंह ने बताया कि करीब छह घंटे से अधिक समय तक रोड जाम रखा गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। इस बात की सूचना जिला मुख्यालय को दी गई है। निर्देश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पहले से रोड जाम की सूचना नहीं दी गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें