Hindi Newsबिहार न्यूज़आराRice Procurement Acceleration Directed for PACS in Ara District

पैक्स चुनाव धान खरीद में नहीं बनेगा बाधक : डीएम

-पैक्सों को धान खरीद में तेजी लाने का दिया गया निर्देश जिले में धान खरीदारी कार्यक्रम के तहत समितियों के चयन और संबद्धता से संबंधित बैठक

Newswrap हिन्दुस्तान, आराThu, 21 Nov 2024 07:48 PM
share Share

-पैक्सों को धान खरीद में तेजी लाने का दिया गया निर्देश आरा, एक संवाददाता। जिले में धान खरीदारी कार्यक्रम के तहत समितियों के चयन और संबद्धता से संबंधित बैठक गुरुवार को डीएम तनय सुल्तानिया के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक में धान क्रय में तेजी लाने के निर्देश दिया गया। डीएम ने सभी बीसीओ को ब्लॉक स्तर का नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करते हुए धान क्रय प्रक्रिया सुनिश्चित कराने और लक्ष्य निर्धारित करने का निर्देश दिया। उन्होंने 144 पैक्सों की ओर से अब तक धान क्रय नहीं किए जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे प्राथमिकता से शुरू करने का सख्त निर्देश दिया। डीएम ने स्पष्ट किया कि पैक्स सदस्य धान क्रय करेंगे और इस प्रक्रिया पर पैक्स निर्वाचन का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने धान अधिप्राप्ति कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। बैठक में डीडीसी डॉ अनुपमा सिंह, अपर समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी एसडीएम, वरीय उपसमाहर्ता (अधिप्राप्ति), जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें