बाल श्रम में लिप्त दो बच्चों को कराया मुक्त
कोईलवर में एक्सेस टू जस्टिस प्रोग्राम के तहत दिशा संस्था और स्थानीय पुलिस ने बाल श्रमिकों को मुक्त कराया। कोइलवर और जमालपुर बाजार से एक-एक बाल श्रमिक को जिला बाल कल्याण समिति को सौंपा गया। धावा दल ने...
कोईलवर, एक संवाददाता। एक्सेस टू जस्टिस प्रोग्राम के तहत सामाजिक संस्था दिशा एक प्रयास, श्रम संसाधन विभाग व स्थानीय पुलिस के सहयोग से कोईलवर बाजार व जमालपुर बाजार से एक-एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया गया। उक्त बाल श्रमिक को विमुक्त करा जिला बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत किया गया। इस बाबत टीम ने नियोजक गुलशन कुमार व इंद्रजीत गुप्ता पर प्राथमिक दर्ज करायी। बाल श्रम में लिप्त बाल श्रमिक को मुक्त कराने के लिए कोईलवर प्रखंड में धावा दल की टीम ने जगह-जगह पर छापेमारी की। इस दौरान कोईलवर बाजार से केशरी मोटरसाइकिल रिपेयरिंग सेंटर हीरो शोरूम के सामने से एक बाल श्रमिक को विमुक्त कराया गया। इस क्रम में धावा दल ने जमालपुर बाजार पर पवन मिष्ठान व चाट भंडार पर भी छापेमारी की, जहां से एक बाल श्रमिक को विमुक्त कराया गया। धावा दल की टीम में कोईलवर की श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सुगीता कुमारी, गड़हनी से अखिलेश कुमार, चरपोखरी से ऋषिका सिंह समेत संस्था से प्रवीण कुमार तिवारी व पुलिस शामिल रहे। ------ महिलाओं की स्वास्थ्य जांच अगिआंव, संवाद सूत्र । प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न जगहों से आयी गर्भवती महिलाओं का निःशुल्क जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर बिनोद कुमार, एएनएम रामरेखा कुमारी और रेखा कुमारी की देखरेख में 49 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर में गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन, एचआईवी, वीडीआरएल, बीपी, वजन की जांच की गई व मुफ्त दवा दी गई। मौके पर स्वास्थ्य कर्मी धर्मेंद्र कुमार सिंह, मनोज कुमार, अश्विन कुमार, रामरेखा कुमारी, अन्नु कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।