आरा में मृत संदिग्ध व दो परिजनों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव
कोरोना के संक्रमण के बीच आरा सदर अस्पताल में संदिग्ध की मौत के बाद भोजपुर जिला वासियों के लिए रविवार को अच्छी खबर आयी। मृतक व उनके दोनों परिजनों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। इससे पिछले दो...
कोरोना के संक्रमण के बीच आरा सदर अस्पताल में संदिग्ध की मौत के बाद भोजपुर जिला वासियों के लिए रविवार को अच्छी खबर आयी। मृतक व उनके दोनों परिजनों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। इससे पिछले दो दिनों से चल आ रही तमाम अटकलबाजी पर भी विराम लग गया। मौत के बाद तरह-तरह के सवाल उठने लगे थे। हालांकि प्रशासन ने एहतियात के तौर पर कई जरूरी कदम उठाये हैं।
रिपोर्ट आने के बाद अब स्पष्ट हो गया कि संदिग्ध की मौत कोरोना से नहीं हुई है। इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने मृत व्यक्ति के दोनों परिजनों को होम आइसोलेशन पर रहने की सलाह दी है। साथ ही प्रशासन की ओर से दोनों के लिए जरूरी खाद्य सामग्री भी उपलब्ध करा दी गयी है ताकि घर से नहीं निकलने की स्थिति में किसी तरह की परेशानी नहीं हो।
कोरोना पॉजीटिव के संपर्क में आया था मृतक
मृतक की जांच रिपोर्ट में कोरोना निगेटिव रिपोर्ट भले ही आयी है पर उसकी रिपोर्ट में इस बात की भी चर्चा है कि वह कोरोना पॉजीटिव के संपर्क में आया था। साथ ही उसमें संक्रमण के लक्षण भी फीवर के तौर पर मौजूद थे। हालांकि अंतिम रिपोर्ट में निगेटिव होने से भोजपुर वासियों के लिए बड़ी राहत लेकर आयी है। वहीं उसके दोनों परिजनों में निगेटिव रिपोर्ट के अलावा कोई लक्षण भी नहीं मिला है।
तब्लीगी जमात से लौटने वालों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान के लिए प्रशासन मोबाइल ट्र्रैंकग का सहारा भी ले रहा है। दो लोगों का टावर लोकेशन तरारी प्रखंड के दो गांवों में बताया जा रहा है। दोनों को मोबाइल ट्र्रैंकग के आधार पर प्रशासन घर तक पहुंचने की फिराक में है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अभयकांत चौधरी ने बताया कि मोबाइल सर्विलांस के अधार पर मरकज के नजदीक एक्टिव रहे मोबाइल नम्बर और यूजर्स के नाम की सूची गृह मंत्रालय से भेजी गयी है। तरारी प्रखंड के दोनों व्यक्तियों का नाम व उनका मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराया गया है। दोनों से संपर्क होने पर क्वारंटाइन में रखा जायेगा। जिला प्रशासन ने सूची को प्रखंड के अधिकारियों को सौंपा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।