Hindi NewsBihar NewsAra NewsRajd Appoints New District Vice President and General Secretary in Bhojpur
राजद जिला महासचिव बनाये गये
बिहिया में भोजपुर राजद ने मो. एमामुद्दीन खां को जिला उपाध्यक्ष और अख्तर साह को जिला महासचिव नियुक्त किया है। पूर्व मुखिया जुबैर खां ने कहा कि इनकी नियुक्ति से पार्टी को मजबूती मिलेगी और आगामी विधानसभा...
Newswrap हिन्दुस्तान, आराSun, 12 Jan 2025 07:32 PM
बिहिया। भोजपुर राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने बगही निवासी मो. एमामुद्दीन खां को जिला उपाध्यक्ष और अख्तर साह को जिला महासचिव मनोनीत किया गया है। इस दौरान पूर्व मुखिया जुबैर खां ने कहा कि इनसे पार्टी को मजबूती व आगामी विधानसभा चुनाव में काफी बल मिलेगा। मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव जुबैर खान, लड्डन खां, मो. साजिद खान, गुलाम अली, सूर्यदेव तिवारी, शंकर कुशवाहा, शकील अहमद, मो. असलम, नेसार खां, अफरोज खान, हासिम खान, रमेश यादव, कमल यादव, रामायण पासवान और बैजनाथ यादव थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।