Hindi NewsBihar NewsAra NewsRaids on Gasing 39 s hideout in Ara 11 bookies arrested

आरा में गेसिंग के ठिकानों पर छापे, 11 सट्टेबाज गिरफ्तार

-नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो लख और टाउन के मोती टोला में चल रहा था धंधा जाज ज जाज ज ज जाज जजाजज ज ज ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 12 May 2021 11:00 PM
share Share
Follow Us on

आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता

शहर के नवादा और टाउन थाना क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर गेसिंग और जुए का धंधा चल रहा था। दोनों इलाकों में छापेमारी और सट्टेबाजों की गिरफ्तारी से इसका खुलासा हुआ है। एसपी की ओर से गठित विशेष टीम ने बुधवार को दोनों जगहों से धंधे में शामिल 11 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान 27 हजार रुपये नगद, सात बाइक, सात मोबाइल, कूपन, रजिस्टर, घड़ी, कैलकुलेटर, बोर्ड, कुर्सी और टिकट समेत बड़ी संख्या में सामान भी बरामद हुआ है। गेसिंग का धंधा नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो लख और नगर थाना के रौजा मोहल्ले में चल रहा था। एसपी राकेश कुमार दुबे ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बहिरो लख नहर किनारे सरकारी क्वार्टर और नगर थाना क्षेत्र के मोती टोला में सट्टेबाजी व गेसिंग का धंधा चलने की सूचना मिली। उस आधार पर ट्रेनी डीएसपी जितेश पांडेय के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर छापेमारी करायी गयी। इस दौरान गेसिंग के धंले में संलिप्त 11 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया गया। इस धंधे से संबंधित सामग्री जब्त की गई। गिरफ्तार लोगों में नवादा थाना क्षेत्र के श्रीटोला निवासी रंजीत पासवान, बहिरो निवासी बली कुमार, नवादा के अनाइठ निवासी केदार साह, बिहिया निवासी लक्ष्मण प्रसाद, नवादा थाना के बहिरो लख निवासी उधम कुमार पासवान, नगर थाना क्षेत्र के काजी टोला निवासी मो. कासिक, नगर थाना क्षेत्र के रौजा मोहल्ला निवासी सोनू कुमार, धरहरा निवासी हिमालय कुमार, काजी टोला निवासी इम्तेयाजुद्दीन, अबरपुल निवासी मो. इस्लाम और रौजा मुहल्ला निवासी मो. चुन्नू हैं।

...

गेसिंग को लेकर क्रॉस मोबाइल के आठ जवान सस्पेंड, दो थानेदारों से शोकॉज

बड़ी कार्रवाई

कार्य में लापरवाही में दोनों इलाकों के क्रॉस मोबाइल के जवानों पर गिरी गाज

नगर व नवादा के थानेदारों से भी एसपी ने किया शोकॉज, डीएसपी को करेंगे रिपोर्ट

सस्पेंड जवान पुलिस लाइन के बदले सुदूर थानों में करेंगे ड्‌यूटी

आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता

शहर में गेसिंग और जुए के अड्डों पर छापेमारी के बाद एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए एसपी ने दोनों थानों के संबंधित एरिया के क्रॉस मोबाइल के आठ जवानों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही दोनों थानों के थानेदारों से भी शोकॉज किया है। बुधवार को एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि लॉकडाउन में इस तरह भीड़ जमा होना और गेसिंग व जुआ का धंधा चलना पुलिस की बहुत बड़ी लापरवाही है। इस मामले में संबंधित इलाकों के क्रॉस मोबाइल के आठ जवानों को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं दोनों थानेदारों से भी स्पष्टीकरण की मांग की गयी है। दोनों थानेदार एसडीपीओ को रिपोर्ट करेंगे। उसके बाद डीएसपी की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई होगी। एसपी के अनुसार निलंबित क्रॉस मोबाइल जवान पुलिस लाइन के बदले अब सुदूर थानों में डयूटी करेंगे। इसके तहत इन जवानों को तियर, शाहपुर, अगिआंव, तरारी और आयर थाना भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें