आरा जेल में छापा, मोबाइल, चाकू व रुपये बरामद
जेल में बंद अपराधियों के मोबाइल कनेक्शन की सूचना पर रविवार की देर रात जिला प्रशासन व पुलिस की टीम ने मंडल कारा में धावा बोल दिया। टीम द्वारा करीब तीन घंटों तक जेल में घूम-घूमकर छापेमारी की जाती रही।...
जेल में बंद अपराधियों के मोबाइल कनेक्शन की सूचना पर रविवार की देर रात जिला प्रशासन व पुलिस की टीम ने मंडल कारा में धावा बोल दिया। टीम द्वारा करीब तीन घंटों तक जेल में घूम-घूमकर छापेमारी की जाती रही। इस दौरान दो मोबाइल, एक चार्जर, सब्जी काटने वाला चाकू बरामद किया गया। एक बंदी के पास से 35 हजार रुपये भी बरामद किये गये। देर रात हुई इस कार्रवाई से बंदियों में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार जिले के वरीय अफसरों को जेल से मोबाइल के जरिये अपराधियों द्वारा अपने गैंग का संचालन करने की सूचना मिली। इस आधार पर डीएम व एसपी के निर्देश पर एसडीओ नवदीप शुक्ला व एसडीपीओ संजय कुमार के नेतृत्व में टीम करीब 11 बजे मंडल कारा पहंुची। उसके बाद छापेमारी का दौर शुरू हो गया। रात करीब दो बजे तक छापेमारी चलती रही। इस क्रम में वार्ड से लेकर किचेन व शौचालय तक की तलाशी ली गयी। गहरी नींद में सोये बंदियों को जगाकर उनके कपड़े से लेकर विस्तर तक की जांच की गयी। इस दरम्यान वार्ड नंबर एक से दो मोबाइल व चार्जर, 7 नंबर वार्ड से सब्जी काटने वाला चाकू बरामद किया गया। वहीं शाहपुर निवासी बंदी बाला राय के पास से 35 हजार रुपये नगद बरामद किये गये। इस मामले में जेल अधीक्षक के बयान पर नगर थाने में बंदी रिशु कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है। छापेमारी टीम में जेल अधीक्षक निरंजन पंडित, मजिस्ट्रेट विकास कुमार, कोईलवर इंस्पेक्टर चंद्रशेखर गुप्ता, अगिआंव इंस्पेक्टर बिंदु मांझी और आरा सदर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार व जेलर सहित बड़ी संख्या में जवान शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।