Hindi Newsबिहार न्यूज़आराRaid against illegal mining Poklen and tractor seized

अवैध खनन के खिलाफ छापा, पोकलेन व ट्रैक्टर जब्त

-दो थानों की पुलिस के साथ खनन विभाग ने घाटों पर बोला धावाज ज ज जसाज ज ज जसजज जजसज ज जसजज ज ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 7 May 2021 10:51 PM
share Share

कोईलवर। एक संवाददाता

बालू के अवैध खनन व परिचालन की सूचना पर शुक्रवार को खनन विभाग ने कोईलवर व बड़हरा थानों की पुलिस के साथ कोईलवर के महुई व कमालुचक इलाके में छापेमारी की। सुबह सात बजे शुरू की गई छापेमारी पांच घंटे तक चलती रही। अलबत्ता प्रशासन महज एक पोकलेन व एक ट्रैक्टर ही जब्त कर पाया। कई बालू लदे वाहनों को छोड़कर चालक भाग निकले तो कई पुलिस के आने के चंद मिनट पहले ही वहां से निकल लिये, तो कई अग्रिम सूचना पर दूर से ही लौट गए। इस बाबत कोईलवर के प्रभारी थानाध्यक्ष कुंवर गुप्ता ने बताया कि महुई व कमालुचक घाट पर प्रशासन को अवैध बालू खनन व परिचालन की जानकारी मिली थी, जिसे लेकर जिला प्रशासन ने टीम गठित की थी और छापेमारी की गई। छापेमारी में खनन निरीक्षक रंजीत कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी जितेश पांडेय के साथ बड़हरा व कोईलवर थानों के साथ पुलिस बल को साथ ले घाट पर छापेमारी की।

फूहां की ओर से पुलिस ने की इंट्री

फूंहा की ओर से इंट्री करते पुलिस ने कमालुचक घाट पर छापेमारी की, जिसमें बड़ी ही मशक्कत के बाद एक पोकलेन व एक ट्रैक्टर पकड़ा जा सका। दोनों वाहनों को जब्त कर कोईलवर लाया गया, जहां मामला दर्ज किया गया। विदित हो कि महज चार दिनों पूर्व जिला प्रशासन के आदेश पर खनन निदेशक व कोईलवर पुलिस अपने साथ जेसीबी मशीन लिए कोईलवर थाना के हरंगी टोला व मानाचक घाट पहुंच बालू ढुलाई के रास्ते को काटा था। बावजूद इसके अवैध खनन व परिचालन चलता रहा।

अवैध खनन पर नहीं लग पा रहा ब्रेक

सनद रहे कि बालू के अवैध धंधे से परेशान प्रशासन का सहयोग न मिलता देख कंपनी ने खनन व परिचालन से एकाएक हाथ खींच लिया था और सभी घाट सरेंडर कर दिया था। हालांकि कंपनी के बालू के व्यवसाय से हाथ खींच लेने के बाद भी अवैध खनन व परिचालन रुकने का नाम नहीं ले रहा। इसी के आलोक में डीएम की ओर से स्थानीय थाना व अंचल को इस बाबत हर हाल में अवैध खनन व परिचालन रोके जाने के सख्त आदेश निर्गत किया गया है। बावजूद इसके बालू के अवैध धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है और निरंतर परिचालन जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें