जनता दरबार : 43 लोगों की समस्याएं सुनी गईं
आरा में डीएम के जनता दरबार में विकास शाखा के प्रभारी ने 43 लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके निष्पादन के आदेश दिए। एडीएम ने 11 अपीलीय मामलों की सुनवाई की, जिसमें एक का निष्पादन हुआ। राजस्व शाखा ने...
आरा। डीएम के जनता दरबार में विकास शाखा के प्रभारी पदाधिकारी की ओर से 43 लोगों की समस्याएं सुनी गईं। साथ ही इसके निष्पादन के आदेश से संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। --- 11 अपीलीय मामलों में एक का निष्पादन आरा। एडीएम सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी की ओर से लोक शिकायत के 11 अपीलीय मामलों की सुनवाई की गई। इस दौरान एक मामले का निष्पादन किया गया। ---- दाखिल खारिज के निष्पादन का आदेश प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा की ओर से दाखिल-खारिज, परिमार्जन, आधार सीडिंग की समीक्षा की गई। इस दौरान सभी सीओ को 75 और 35 दिनों से लंबित दाखिल-खारिज के मामलों का अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। समीक्षा बैठक में सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ता, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, सीओ समेत कई मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।