अधिकारों की कटौती के खिलाफ पटना जायेंगे मुखिया
28 को रैली अधिकारों में कटौती के खिलाफ पटना में आगामी 28 जनवरी को मुखिया संघ के बैनर तले आयोजित रैली को सफल बनाने का फैसला पीरो शहीद भवन में लिया गया
28 को रैली पीरो, संवाद सूत्र। अधिकारों में कटौती के खिलाफ पटना में आगामी 28 जनवरी को मुखिया संघ के बैनर तले आयोजित रैली को सफल बनाने का फैसला पीरो शहीद भवन में लिया गया। मुखिया संघ की बैठक की अध्यक्षता श्रीराम सिंह यादव ने की और संचालन श्रीनाथ सिंह ने किया। मौके पर मौजूद 22 पंचायतों के मुखियों को हर हाल में पटना के मिरर हाईस्कूल मैदान में पहुंचने का संकल्प दिलवाया गया। मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश राय और जिलाध्यक्ष हरेन्द्र यादव आह्वान पर एकजुटता का दम दिखाया गया। सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा, विवेक कमल उर्फ मंटू राय, गौरीशंकर प्रसाद, कन्हैया कुशवाहा, बब्लू सिंह, बब्लू पासवान, भीम साह, कुमारी अर्पणा सिन्हा, राजीव सिंह, श्रीमनारायण तिवारी, गुप्तेश्वर राय, रामबाबू चंद्रवंशी, संतोष राम, सभा यादव, कुमारी प्रियंका, संजय पाण्डेय उर्फ बड़क पाण्डेय, हेमंत सिंह और गुड्डू प्रसाद ने एक स्वर में सरकार के काले अध्यादेश का विरोध करने का फैसला लिया। मुखिया संघ के अनुसार लगातार अधिकारों में कटौती की जा रही है और पंचायतों को पंगु बनाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।