Hindi NewsBihar NewsAra NewsProperty Dealer Shot in Broad Daylight Over Land Dispute

आरा : जमीन के विवाद में स्कूटी सवार प्रॉपर्टी डीलर को सरेराह गोली मारी, हालत गंभीर

-नगर थाना क्षेत्र के गांगी स्थित बैरियर के समीप की गुरुवार की सुबह हुई घटनाज जजाज ज ज ज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराThu, 24 Oct 2024 06:10 PM
share Share
Follow Us on

-नगर थाना क्षेत्र के गांगी स्थित बैरियर के समीप की गुरुवार की सुबह हुई घटना -दोस्त के साथ टाइल्स खरीदने जाने के दौरान पीछे से मारी गईं ताबड़तोड़ तीन गोलियां -बाइक सवार चचेरे भाई सहित पांच-छह अपराधियों पर गोली मारने का आरोप -पूरे मामले की छानबीन और आरोपितों की धरपकड़ में जुटी टाउन थाने की पुलिस आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता टाउन थाना क्षेत्र के गांगी स्थित पुराने बैरियर के समीप गुरुवार की सुबह बाइक सवार अपराधियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी। दोस्त के साथ टाइल्स खरीदने जा रहे स्कूटी सवार प्रॉपर्टी डीलर को पीछे से ताबड़तोड़ तीन गोलियां मारी गई हैं। पेट, कमर और पैर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये। उनका इलाज शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में कराया जा रहा है। जख्मी प्रॉपर्टी डीलर नगर थाना क्षेत्र के बड़की सिंगही गांव निवासी स्व. अब्दुल रहीम के 35 वर्षीय पुत्र शाहिद आलम उर्फ पप्पू हैं। जमीन के विवाद में चचेरे भाई सहित पांच-छह बदमाशों पर गोली मारने का आरोप लगाया जा रहा है। इधर, सरेराह गोलीबारी की घटना से इलाके में सनसनी मच गयी। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष देवराज राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की। एएसपी परिचय कुमार भी अस्पताल पहुंचे और अपने स्तर से छानबीन की। उन्होंने जख्मी प्रॉपर्टी डीलर से घटना की जानकारी ली। जख्मी शाहिद आलम उर्फ पप्पू ने बताया कि पिछले साल उन्होंने चचेरी बहन से पांच कट्ठा जमीन खरीदी थी। उसमें डेढ़ कट्ठा अपने, डेढ़ कट्ठा अपनी पत्नी और दो कट्ठा अपने दोस्त के पिता के नाम पर रजिस्ट्री करायी थी। इसे लेकर चचेरे भाई से विवाद चल रहा था। उसके चचेरे भाई जमीन में पार्टनर नहीं बनाने से नाराज था। उसका कहना था कि वह जमीन उसे नहीं होने देगा। गुरुवार की सुबह वह स्कूटी से अपने दोस्त के साथ उसके मकान के लिए टाइल्स खरीदने जीरो माइल जा रहे थे। उसी दौरान गांगी स्थित पुराने बैरियर के पास दो-तीन बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पीछे से उनको ताबड़तोड़ तीन-चार गोली मार दी। गोली लगने से वह जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद उसके साथ रहे दोस्त और परिजन की ओर से उसे इलाज के लिए शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया। प्रॉपर्टी डीलर शाहिद आलम उर्फ पप्पू की ओर से अपने चचेरे भाई आलमगीर के अलावा मो. शाहनवाज, मो. आसिफ, मो. तनवीर और शाहनवाज उर्फ गुड्डू पर जमीन विवाद में गोली मारने का आरोप लगाया गया है। इधर, पुलिस मामले की छानबीन और आरोपितों की गिरफ्तारी में जुटी है। वहीं, प्रॉपर्टी डीलर का इलाज कर रहे डॉक्टर का कहना है कि युवक को तीन गोलियां मारी गई हैं। इसमें एक गोली पेट की नाभि के पास, दूसरी गोली कमर और तीसरी गली दाहिने साइड पैर में लगी है। गोली लगने के कारण उसकी बड़ी और छोटी आंत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है। ऑपरेशन कर तत्काल बुलेट निकाल दिया गया है।‌ पेट की बाईपास सर्जरी की गयी है। मरीज की स्थिति फिलहाल स्थिर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें