Hindi NewsBihar NewsAra NewsProfessor Narendra Pratap Palit Appointed Coordinator of College Development Council at Veer Kunwar Singh University

वीकेएसयू : प्रो पालित बने सीसीडीसी, किया योगदान

आरा। समन्वयक महाविद्यालय विकास परिषद की कमान पीजी भूगोल विभाग के प्रोफेसर नरेंद्र पालित को अगले आदेश तक

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 17 Feb 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
वीकेएसयू : प्रो पालित बने सीसीडीसी, किया योगदान

आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में समन्वयक महाविद्यालय विकास परिषद (सीसीडीसी) की कमान पीजी भूगोल विभाग के प्रोफेसर नरेंद्र प्रताप पालित को सौंपी गई है। सीसीडीसी प्रो पीके सिन्हा के एमवी कॉलेज बक्सर का प्राचार्य बनने के बाद प्रो पालित को अगले आदेश तक के लिए सीसीडीसी बनाया गया है। उन्होंने सीसीडीसी बनाए जाने पर कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी के प्रति आभार प्रकट किया है। सोमवार को उन्होंने योगदान भी किया। प्रो सिन्हा ने उन्हें प्रभार सौंपा। प्रो पालित ने बताया कि हमारी प्राथमिकता नैक को ले अधिक है। यूनिवर्सिटी को नैक से मूल्यांकन कराना और अन्य कॉलेज जो अब तक नैक से वंचित हैं, उन्हे भी नैक से जोड़वाने का प्रयास होगा। बताया कि राजभवन इसे लेकर काफी सख्त है। वैसे कॉलेज जो अब तक नैक से नहीं जुड़ सके हैं, उन्हें अपने कार्यों में तेजी लानी होगी। प्रो पालित ने कहा कि कुलपति के मागदर्शन में यूनिवर्सिटी के विकास को ले बेहतर कार्य किया जायेगा, ताकि वीर कुंवर सिंह विवि की अलग पहचान बन सके। मालूम हो कि प्रो पालित को विश्वविद्यालय में सिंडिकेट सदस्य, परीक्षा समन्वयक, महाराजा कॉलेज में भूगोल विभागाध्यक्ष, बर्सर, आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर, बीसीए कोऑर्डिनेटर, कुलानुशासक, सहायक लोक सूचना अधिकारी आदि पदों पर कार्य करने का अनुभव रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें