Hindi NewsBihar NewsAra NewsProf Sanjay of Maharaja College Award for Best Professor

महाराजा कॉलेज के प्रो संजय को बेस्ट प्रोफेसर का अवार्ड

जसज ज जसज ज ज जसज ज जसजज जसजज जजसज ज जसज ज जजसजज जसजज जजसज जसजज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराTue, 11 May 2021 11:01 PM
share Share
Follow Us on

आरा। निज प्रतिनिधि

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई महाराजा कॉलेज के भूगोल विभाग के प्रोफेसर संजय कुमार को बेस्ट प्रोफेसर ऑफ द ईयर 2021 अवार्ड मिला है। इससे कॉलेज के शिक्षकों में खुशी है। कॉलेज के प्रो संजय कुमार को काईट्स प्रोडक्शन की तरफ से यह सम्मान मिला है। काईट्स प्रोडक्शन अमेरिका की एक संस्था है जो प्रति वर्ष बेस्ट शिक्षक, प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष सहित अन्य को बेहतर कार्य करने के लिए पुरस्कृत करती है। इधर, पुरस्कार मिलने पर प्रो संजय कुमार ने बताया कि इस बार काईट्स प्रोडक्शन की तरफ से ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस ऑनलाइन कार्यक्रम में देश के विभिन्न विश्वविद्यालय एवं विद्यालय के शिक्षक, प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष शामिल हुए थे। प्रोफाइल के आधार पर बेस्ट अवार्ड का चयन किया गया। वर्चुअल मोड में आयोजित एक कार्यक्रम में इसकी घोषणा की गई। अवार्ड के रूप में एक सम्मान पत्र तथा मोमेंटो भेंट किया गया है। वर्तमान में डॉ संजय कुमार कॉलेज के स्नातकोत्तर भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष , समन्वयक नैक, सहायक समन्वयक अध्ययन केंद्र नालंदा खुला विश्वविद्यालय, सचिव महाराजा कॉलेज शिक्षक संघ, सचिव वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय शैक्षिक संघ के रूप में कार्यरत हैं। बता दें कि उन्होंने वर्ष 2020 में कोरोना के बीच एडिटेड दो पुस्तकों का प्रकाशन तथा एक रिसर्च बुक का प्रकाशन 2021 के आरंभ में किया है।हाल ही में वन प्रमंडल भोजपुर द्वारा वेटलैंड संबंधी जागरूकता अभियान के लिए भी प्रो संजय कुमार सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें