Hindi NewsBihar NewsAra NewsPreparation of basic healthcare facilities to protect against third wave

तीसरी लहर से बचाव को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारी

-सदर अस्पताल और जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल में बढ़ेंगे बेड जाज ज जाज ज जज ज जाजज जाजज जजाज जजाज ...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराThu, 20 May 2021 10:42 PM
share Share
Follow Us on

आरा। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सबसे अधिक स्वास्थ सुविधाओं की कमी के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्राथमिक स्वास्थ केंद्र से लेकर मेडिकल कॉलेज का अनुभव से सीख ले कर स्वास्थ विभाग ने तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए बुनियादी स्वास्थ सुविधाओं की तैयारी में जुट गया है। इसी के तहत तैयारियां शुरू की गई हैं। इस बार की तैयारी में ग्रामीण क्षेत्रों पर जोर दिया जा रहा है। इसके तहत प्राथमिक स्वास्थ केंद्र और रेफरल अस्पताल तक बेड की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर औऱ कंसेंट्रेटर की खरीदारी की जायेगी। दवा भी पर्याप्त मात्रा में मंगायी जा रही है।

जुटाये जा रहे आंकड़े

कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए स्थानीय स्तर पर डाटा जुटाया जा रहा है ताकि समय पर डाटा का उपयोग कर तैयारी को अंजाम दिया जाए। इसमें प्रखंड स्तर पर अलग-अलग आयु वर्ग की जनसंख्या और माइग्रेशन कराने वाले लोगों की संख्या जुटाया जा रहा है।

डॉक्टरों व कर्मियों के संख्या बढ़ाई जाएगी

जिले में स्वास्थ सुविधाओं को प्राथमिक स्तर पर बेहतर करने के लिए डॉक्टर और पारा मेडिकल कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसी के तहत जिला स्वास्थ्य समिति ने वॉक इन इंटरव्यू से डाक्टर की भर्ती की थी। 19 पदों के लिए निकाली गई वैकेंसी में से 10 डॉक्टरों की नियुक्ति कर ली गई है। उन्हें पीएचसी स्तर पर तैनाती की गई है। साथ हीअर्बन हेल्थ सेंटर और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से प्रतिनियुक्ति को हटाकर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में डॉक्टरों औऱ पारा मेडिकल कर्मियों को भेजा जा रहा है। प्राथमिक स्वास्थ केंद्र को एक्टिव करने का निर्देश भी दिया गया है।

चिकित्सीय उपकरणों की होगी खरीदारी

वैश्विक महामारी की अपरिहार्यता को देखते हुए सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि वे जिला परिषद से राशि प्राप्त होने की प्रत्याशा में तत्काल कोविड प्रबंधन के लिए आवश्यक चिकित्सकीय उपकरण सामग्री का क्रय करना अथवा अन्य आवश्यक निर्माण कार्य कराना सुनिश्चित करें। ताकि तत्काल प्रभाव से वैश्विक महामारी के विरुद्ध चिकित्सकीय प्रबंधन में अपेक्षित सुधार लाया जा सके।

अस्पतालों के आधारभूत ढांचा में होगा सुधार

डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि पंचायती राज विभाग से प्राप्त निर्देशानुसार 15वें वित्त आयोग के अनुदान की राशि से कोविड प्रबंधन व अस्पतालों के आधारभूत ढांचा में सुधार करना है। ऑक्सीजन, पाइप लाइन का अधिष्ठापन, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, सिलिंडर की क्रय कर वृद्धि की जानी है। इसके तहत जिला परिषद के अनाबद्ध अनुदान मद की राशि से सदर अस्पताल आरा व अनुमंडलीय अस्पताल जगदीशपुर में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था औऱ ऑक्सीजन सिलेंडर व ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था की जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें