Hindi NewsBihar NewsAra NewsPreparation for CM Nitish Kumar s Visit Secretary Inspects Polytechnic College Facilities

तकनीकी शिक्षा सचिव ने पॉलिटेक्निक कॉलेज का किया निरीक्षण

जगदीशपुर के ककिला स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण सचिव डॉ प्रतिमा ने किया। उन्होंने डीएम और प्राचार्य से सीएम नीतीश कुमार के आगमन की तैयारियों की जानकारी ली। सचिव ने लैब, क्लास रूम और...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 10 Feb 2025 10:00 PM
share Share
Follow Us on
तकनीकी शिक्षा सचिव ने पॉलिटेक्निक कॉलेज का किया निरीक्षण

-सचिव ने डीएम व प्रचार्य से तैयारियों की लेने के साथ लैब, क्लास रूम और प्रोजेक्ट को अपडेट रखने का निर्देश दिया -पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रबंधक को कॉलेज से जुड़े सभी कार्यों को सीएम के आगमन को लेकर दुरुस्त करने का दिया निर्देश जगदीशपुर, निज संवाददाता। सीएम नीतीश कुमार के भोजपुर आगमन को लेकर जगदीशपुर के ककिला स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का विज्ञान प्रावैद्यिकी एवं तकनीकी शिक्षा की सचिव डॉ प्रतिमा ने सोमवार को निरीक्षण किया। सचिव ने डीएम तनय सुल्तानिया और कॉलेज के प्राचार्य परशुराम मिश्रा से सीएम के आगमन से संबंधित तैयारियों की जानकारी ली। कॉलेज में प्रयोगशाला, क्लास रूम, पुस्तकालय व प्रोजेक्ट को हर हाल में अपडेट रखने का निर्देश दिया। इससे पूर्व डीएम ने सचिव को बुके देकर स्वागत किया। इसके बाद सचिव ने डीएम के साथ कंक्रीट प्रौद्योगिकी, पर्यावरण इंजीनियरिंग, परिवहन इंजीनियरिंग, सर्वेक्षण, मृदा यांत्रिकी, फाउंडेशन और हाइड्रोलिक्स/द्रव यांत्रिकी प्रयोगशाला का निरीक्षण किया। साथ ही कॉलेज के छात्रों की ओर से विकास मॉडल के स्टॉल को भी देखा। जिसे कॉलेज के छात्र सीएम के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। डा. प्रतिमा ने कार्य प्रगति का बिन्दुवार अवलोकन किया। इसके लिए कालेज के कान्फ्रेंस हॉल में प्राचार्य, शिक्षक और छात्रों के साथ बैठक किया। कॉलेज के अंदर सीएम नीतीश कुमार के मिनट टू मिनट कार्यक्रम को लेकर चर्चा की। उन्होंने कॉलेज प्रबंधक को कॉलेज को पूरी तरह दुरुस्त करने का निर्देश दिया। इसके तहत कॉलेज को सुव्यवस्थित और बेहतर बनाने के साथ हर फैकल्टी के बाहर साइनबोर्ड लगाकर प्रदर्शित करने को कहा। मौके पर डीडीसी डॉ अनुपमा सिंह, जगदीशपुर एसडीएम संजीत कुमार, बीडीओ डॉ सुदर्शन कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें