एक साल में पलायन रोकेंगे : प्रशांत किशोर
कहा-दो साल की पदयात्रा में तरारी से ज्यादा पिछड़ा इलाका नहीं देखा ज जत तयतज ज ज ज ज ज
कहा-दो साल की पदयात्रा में तरारी से ज्यादा पिछड़ा इलाका नहीं देखा आरा/सहार/तरारी, एसं। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर सोमवार को तरारी विधानसभा क्षेत्र के सहार, तरारी, बरूही, गुलजारपुर, कोलोडिहरी, बिहटा, करथ, नोनार व अन्य पंचायतों में पहुंचे और जन सुराज की प्रत्याशी किरण सिंह के समर्थन में लोगों को संबोधित किया। कहा कि जन सुराज का संकल्प है कि बिहार में जनता का राज स्थापित करना। सरकार में आने पर एक साल में पलायन रोकेंगे। कहा कि उन्होंने दो साल की पदयात्रा में भोजपुर जिले के तरारी से ज्यादा पिछड़ा इलाका नहीं देखा है। जिसको आपने अपना नेता बनाया है, वही यहां की बदहाली के लिए जिम्मेदार है। बिहार का गौरवशाली इतिहास रहा है, लेकिन पिछले 35 सालों में लालूजी के जंगल राज और अब नीतीश कुमार के अफसर राज का नतीजा है कि आज बिहार मजदूरों की धरती बन गया है। बिहार के लोग कहते हैं कि एक बिहारी सौ पर भारी लेकिन आज वही मजबूत बिहारी मजदूर बन गया है। इसके लिए हमारे नेता तो जिम्मेदार हैं ही, बिहार की जनता भी जिम्मेदार है क्योंकि वोट देते वक्त उन्हें अपने बच्चों की चिंता नहीं रहती, और वे अपनी जाति और धर्म के बंधुआ मजदूर बन गये हैं। लेकिन अब बिहार की जनता के पास विकल्प की कमी नहीं है, उनके पास जन सुराज का विकल्प है जिसका संकल्प बिहार में जनता का राज स्थापित करना है। ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।