इंजीनियर बनना चाहता है प्रखर केशरी
पीरो। एक संवाददाता जसज ज जसज ज जसज जसज ज जसज ज जसज ज जसज जजसज जजस ज ज
Newswrap हिन्दुस्तान, आराTue, 6 April 2021 09:41 PM
Share
पीरो। एक संवाददाता
मैट्रिक की परीक्षा में 447 (89.4%) अंकों के साथ सफलता हासिल करने वाला सूर्यनाथ प्लस टू उच्च विद्यालय हसवाडीह का छात्र प्रखर कुमार केशरी आगे पढ़ाई कर आईआईटीयन बनना चाहता है। प्रखर के पिता पप्पू प्रसाद केशरी साधारण व्यवसायी है जबकि माता सुधा देवी सामान्य गृहिणी हैं । प्रखर के अनुसार उसने अपने माता-पिता और कई शिक्षकों के निर्देशन में परीक्षा की तैयारी की थी। प्रखर अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को देना चाहता है। प्रखर के अनुसार उसने प्रतिदिन 12 घंटे पढ़ाई कर परीक्षा की तैयारी की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।