Hindi Newsबिहार न्यूज़आराPositive patient from anywhere mobile number from anywhere

पॉजिटिव मरीज कहीं का, मोबाइल नंबर कहीं का

-प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गड़हनी की घोर लापरवाही जसज ज ज जसजज ज सजज जजसज ज जसजज जसजज ज ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSat, 15 May 2021 11:51 PM
share Share

एक संवाददाता

गड़हनी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गड़हनी में कोरोना जांच के दौरान मरीज के नाम के आगे मोबाइल नंबर गलत भरने की गड़बउ़ी सामने आयी। आरा सदरअस्पताल से शनिवार को दिन में दो बार फोन कर सूचना दी गई कि गड़हनी निवासी शिवपूजन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है। सही मोबाइल नम्बर नहीं होने के कारण बार-बार पथार फोन लग जा रहा है। इसमें स्वास्थ्य विभाग गड़हनी की लापरवाही उजागर हो रही है जिससे पॉजिटिव मरीज से संपर्क नहीं हो पा रहा है। खबर के माध्यम से सूचना दी जा रही है कि शिवपूजन जो गड़हनी के रहने वाले हैं, उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है, उन्हें निर्देश दिया जा रहा है कि होम क्वारनटाइन रहें ताकि खुद के साथ अन्य लोगों को भी संक्रमित होने से बचाया जा सके। स्वास्थ्य कर्मी रजिस्ट्रेशन करते समय सही मोबाइल नम्बर डालें। वहीं शनिवार को स्वास्थ्य केन्द्र पर 146 लोगों की एन्टीजेन किट से जांच की गई, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव पायी गयी। साथ ही ट्रूनेट के माध्यम से 50 लोगों का सैम्पल लिया गया, जिसे जांच के लिये आरा भेज दिया गया। वहीं 140 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें