Hindi NewsBihar NewsAra NewsPortal Opened for Uploading Data of Graduate Girls Under Chief Minister Kanya Utthan Scheme

वीकेएसयू : चार माह बाद खुला शिक्षा विभाग का पोर्टल, छात्राओं का डाटा होगा अपलोड

-स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं का प्रोत्साहन राशि के लिए पोर्टल पर अपलोड होना है डाटाज ज ज ज ज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 18 Dec 2024 06:48 PM
share Share
Follow Us on

-स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं का प्रोत्साहन राशि के लिए पोर्टल पर अपलोड होना है डाटा -इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्राएं काट रही थीं विश्वविद्यालय का चक्कर आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अंगीभूत और संबंधन प्राप्त कॉलेजों से उत्तीर्ण छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना को लेकर उत्तीर्ण छात्राओं का डाटा अपलोड करने के लिए पोर्टल खोल दिया है। शिक्षा विभाग ने नया पोर्टल लांच किया है। अब इसी पोर्टल पर विवि को डाटा अपलोड करना है। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग की निदेशक डॉ रेखा कुमारी ने वीर कुंवर सिंह विवि के कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक को पत्र जारी किया है। इसमें मुख्यमंत्री कन्या योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए विवि के कॉलेज का नाम, संचालित पाठ्यक्रम और नवंबर 2024 तक प्रकाशित परीक्षाफल नवनिर्मित पोर्टल पर अपलोड करने को कहा है। बता दें कि विवि को 25 दिसंबर तक डाटा अपलोड करना है। इधर, पूर्व में छूटे हुए प्रकाशित रिजल्ट और सरकार से मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम को भी पोर्टल पर अपलोड करना है। मालूम हो कि डाटा चार माह पहले ही अपलोड हो जाना चाहिए था, लेकिन पोर्टल नहीं खुलने से नहीं हो पाया। जुलाई में ही पोर्टल खुलना था, लेकिन अब दिसंबर में पोर्टल खुला है। स्नातक उत्तीर्ण छात्राएं पोर्टल खुलने का इंतजार कर रही थीं। आपके अपने अख़बार हिन्दुस्तान ने इस खबर को पिछले 24 नवंबर को चार माह से नहीं खुला पोर्टल, छात्राओं का डाटा नहीं हो सका अपलोड.. शीर्षक से खबर भी प्रमुखता से प्रकाशित की थी। 50 हजार से अधिक छात्राओं को मिलनी है प्रोत्साहन राशि मालूम हो कि नये-पुराने सत्र में 50 हजार से अधिक छात्राओं का डाटा अपलोड किया जाना है। वीर कुंवर सिंह विवि के अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों से स्नातक उत्तीर्ण करने वाली छात्राएं कन्या उत्थान योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए रोजाना कॉलेज और विवि का चक्कर लगा रही थीं। बता दें कि डाटा अपलोड होने के बाद योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करेंगी। जनवरी माह में छात्राएं आवेदन करेंगी। जब तक डाटा अपलोड नहीं होता है, तब तक छात्राएं पंजीयन नहीं कर पायेंगी। इस कारण दिसंबर तक डाटा अपलोड का निर्देश दिया गया है। बता दें कि सरकार से मान्यता प्राप्त विषय और कॉलेजों की छात्राओं को ही योजना का लाभ मिलना है। छात्राओं को 50 हजार रुपये मिलने हैं। विवि के इन सत्रों की छात्राओं को मिलना है लाभ मालूम हो कि वीर कुंवर सिंह विवि के सत्र 2019-22 के बीबीए, बीसीए और बायोटेक की छात्राओं को योजना का लाभ मिलना है, क्योंकि उक्त सत्र के परंपरागत कोर्स की छात्राएं पंजीयन कर चुकी हैं। इधर, स्नातक सत्र 2020-23 और सत्र 2021-24 के सभी पाठ्यक्रमों से उत्तीर्ण छात्राओं को लाभ मिलना है। दोनों सत्र का डाटा अभी अपलोड किया जाना है। स्नातक सत्र 2021-24 का रिजल्ट जून तक जारी हो चुका है। क्या कहते हैं अधिकारी कन्या उत्थान योजना के नोडल अधिकारी वकारुत जमा ने बताया कि शिक्षा विभाग ने पत्र जारी किया है। जैसे ही पोर्टल खुलेगा, डाटा अपलोड कर दिया जायेगा। विवि की ओर से सारी तैयारी कर ली गयी है। डाटा अपलोड के बाद छात्राएं अपना पंजीयन करेंगी। ------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें