Hindi NewsBihar NewsAra NewsPolling Staff Deployed for Elections in Piro and Agiaon Counting on December 2

पैक्स चुनाव : पीरो और अगिआंव में आज पड़ेंगे वोट

-पीरो के 74 और अगिआंव के 48 बूथों पर पहुंचाये गये मतदान कर्मी दिसंबर को चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना होगी

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSat, 30 Nov 2024 06:31 PM
share Share
Follow Us on

-पीरो के 74 और अगिआंव के 48 बूथों पर पहुंचाये गये मतदान कर्मी -दो दिसंबर को चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना होगी फोटो 3 : अगिआंव में बैलेट पेपर व बॉक्स के साथ मतदान केंद्र की ओर शनिवार को रवाना होती पोलिंग पार्टी पीरो/अगिआंव, संवाद सूत्र। भोजपुर में चौथे चरण के तहत आज रविवार को पीरो और अगिआंव प्रखंडों में चुनाव होगा। पीरो के 23 पैक्सों के 74 बूथों और अगिआंव की 15 पंचायतों के 48 बूथों पर मतदान कराने के लिये मतदान कर्मियों को पहुंचा दिया गया। रविवार की सुबह मतदान शुरू हो जायेगा। पीरो में मतदान के बाद मतपेटियां अनुमंडल मुख्यालय स्थित शहीद भवन में बनाये गये स्ट्रांग रूम में लायी जायेंगी। दो दिसंबर को चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना होगी। पीरो में मतदान को लेकर 74 बूथों पर 25 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट और 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाये गये हैं। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुनील कुमार गौतम के अनुसार प्रत्येक बूथ पर अर्द्धसैनिक बल के जवानों की तैनाती की गयी है। बूथों वाले प्रत्येक भवन को सुरक्षा के घेरे में लिया गया है। एसडीओ अनिल कुमार और एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह लगातार पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट के सम्पर्क में हैं। 23 पैक्सों के 49 हजार 194 वोटर अध्यक्ष के 23 पदों के लिये 81 प्रत्याशियों का भाग्य रविवार की देर शाम मतपेटी में बंद कर देंगे। -- अगिआंव की 15 पंचायतों में 28380 लोग करेंगे मतदान -जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट करेंगे निगरानी अगिआंव, संवाद सूत्र। प्रखंड की 15 पंचायतों में आज रविवार को पैक्स चुनाव होंगे। इसके लिए 48 पोलिंग बूथ बनाये गये हैं। साथ ही 48 पोलिंग पार्टियों को संबंधित बूथ तक भेजा गया है, जबकि 10 पोलिंग पार्टियों को रिजर्व प्रखंड मुख्यालय में रखा गया है। कुल 48 बूथों पर 28380 लोग मतदान करेंगे, जिनमें 8895 महिला वोटर हैं। चुनाव के दौरान कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए जोनल मजिस्ट्रेट, छह सेक्टर मजिस्ट्रेट और 15 पीसीसीपी की तैनाती की गई है ताकि मतदान केंद्र पर नजर रख सकें। वहीं तीन पीसीसीपी को मुख्यालय में रिजर्व रखा गया है। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मुकेश कुमार और प्रक्षिशु बीडीओ नीरज कुमार ने बताया कि बड़गांव, चासी, किरकिरी, करबासिन, नोनउर सहित पांच पंचायतों को अति संवेदनसील बूथ की श्रेणी में रखा गया है, जहां बल की अतिरिक्त तैनाती की जाएगी, जबकि अन्य को संवेदनसील बूथ की श्रेणी में रखा गया है। उन्होंने बताया कि सुबह सात बजे से शाम साढ़े चार बजे तक मतदान होने हैं। इस दौरान पुलिस पार्टी की गश्ती होती रहेगी, ताकि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें