Hindi Newsबिहार न्यूज़आराPolitical Campaigns and Cultural Celebrations in Ara RJD s Support for Raju Yadav and Upcoming Music Conference

नफरत पर मोहब्बत की राजनीति भारी : सिद्दीकी

फोटो 6 : सहार के आबगीला गांव में आयोजित जनसंवाद में पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी। त त तसत

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSun, 10 Nov 2024 08:18 PM
share Share

सहार, संवाद सूत्र। प्रखंड के आबगीला गांव में रविवार को राजद के प्रधान महासचिव व पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने जनसंपर्क किया। तरारी विधानसभा उपचुनाव में इंडिया गठबंधन समर्थित भाकपा माले प्रत्याशी राजू यादव के समर्थन में उनके साथ राजद प्रदेश महासचिव अदीब रिजवी भी मौजूद रहे। अध्यक्षता अनवर हसन जमाली ने की और संचालन ऐजाज अहमद ने किया। सिद्दीकी ने कहा कि एक तरफ नफरत, घृणा और बांटने की राजनीति है तो दूसरी ओर प्यार, मोहब्बत और देश जोड़ने की बात है। इस वक्त देश बुरे दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि एक तरफ वैसे नफरती लोग हैं, जिनका अजादी में कोई योगदान नहीं है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस, राजद, भाकपा जैसे सेकुलर लोग हैं। उन्होंने राजू यादव को अपना मत देकर भारी मतों से विजयी बनाएं। मुखिया बसंत कुमार, मो जुबैर, संवरू सिंह, मो शाकिर अली, सरयू चौधरी, मो जुनैद, शहाबुद्दीन सहित अन्य लोग शामिल थे। -------- अखिल भारतीय संगीत सम्मेलन 17 को आरा। स्थानीय संस्थान डॉ. जया जैन शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण ट्रस्ट की ओर से स्व सन्मत कुमार जैन की 125वीं जयंती पर आगामी 17 नवंबर को स्थानीय जेल रोड स्थित होटल ललिता पैलेस में आरा का प्राचीन आयोजन अखिल भारतीय संगीत सम्मेलन का आयोजन होगा। सम्मेलन में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संगीतज्ञों की प्रस्तुतियां होंगी। इसकी तैयारी को लेकर ट्रस्ट के कार्यालय में बैठक की गई। डॉ. जया जैन ने बताया कि इस सम्मेलन में लखनऊ से सितार वादन में नीरज मिश्रा, कोलकाता से शास्त्रीय गायन में सोमा मुखर्जी, बनारस से तबला वादन में उदय शंकर मिश्रा, पटना से कथक नृत्य में राजीव रंजन, तबला वादन में राजेश सिंह, हारमोनियम संगति में संतोष अनिशाबादी व सीवान से तबला संगीत में पप्पू महाराज शिरकत करेंगे। डॉ. जया जैन ने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य आरा की सांगीतिक विरासत को आगे बढ़ाने के साथ भारतीय शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में युवाओं को प्रेरित करना है। दो शराब धंधेबाज को भेजा जेल गड़हनी। स्थानीय थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से दो शराब धंधेबाजों को गड़हनी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि पहरपुर निवासी स्व निर्मल राम के पुत्र राजू कुमार के घर से 19 लीटर देसी शराब तो बंगवा निवासी स्व मुनारिक राम के पुत्र शिववचन राम के घर से 18 लीटर देसी महुआ शराब के साथ दोनों को गिरफ्तार किया है और कांड दर्ज का अग्रेतर कार्रवाई की गई। .......................................................... प्रगतिशील विचार के शिक्षक थे आग्रेनंद : बलिराज आरा। शिक्षक संघ को आजीवन ऊर्जा और गति देने वाले पूर्व प्रधानाध्यापक आग्रेनंद चौधरी के निधन पर लोक चेतना मंच के तत्वावधान में शोक सभा हुई। अध्यक्षता भोजपुर जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष सीनेटर प्रो बलिराज ठाकुर ने की। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रो ठाकुर ने कहा कि आग्रेनंद चौधरी शिक्षा का अलख जगाने वाले प्रगतिशील विचार के शिक्षक थे। उनके सामाजिक सरोकार में किसानों की दुर्दशा की चिंता रहती थी। कवि आलोचक जितेंद्र कुमार ने कहा कि वे एक निर्भीक शिक्षक नेता थे, जिनके प्रेरणास्रोत स्वामी सहजानंद सरस्वती थे। समाजसेवी शिवदास सिंह, डॉ सत्यनारायण उपाध्याय ,डॉ विश्वनाथ चौधरी, शशिकांत तिवारी, राम विनय पांडेय, डॉ अयोध्या प्रसाद उपाध्याय, मधु मिश्र, जनार्दन मिश्र, डॉ जनार्दन राय, शशि रंजन त्रिपाठी, डॉ अमित कुमार जायसवाल, हरीश उपाध्याय, प्रमोद कुमार राय, जितेंद्र शर्मा, डॉ रवीन्द्र कुमार ठाकुर, अमिताभ ठाकुर, मुन्ना सिंह सहित कई लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। संचालन प्रो दिवाकर पाण्डेय और धन्यवाद ज्ञापन डॉ बबन सिंह ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें